MP News : खरगोन की फर्म ने लोन में की हेराफेरी, सीबीआई करेगी जांच

Latest MP News : खरगौन की एक फर्म ने अपने अन्य समूह के बीच भारी लेनदेन कर बैंक को लगभग तीन करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया है। इस मामले में सीबीआई ने बैंक के अफसरों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है।

Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. खरगौन की एक फर्म ने अपने अन्य समूह के बीच भारी लेनदेन कर बैंक को लगभग तीन करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया है। इस मामले में सीबीआई ने बैंक के अफसरों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले में तीन अलग-अलग एफआईआर की गई है। इन सभी की जांच शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार खरगोन की राजश्री फाइबर एक पार्टनरशिप फर्म है। इंदौर के बैंक आॅफ बडौदा के एजीएम राजेश बैरागी की शिकायत पर सीबीआई ने प्रकरण दर्ज किए हैं। बैरागी ने अपनी शिकायत में बताया था कि फर्म की लोन सीमा 15 करोड़ रुपए की स्वीकार की गई थी। फर्म 2006 से लेकर 2018 तक काम कर रही थी।

बैंक का खाता भी 2018 तक संचालित हुआ। इसके बाद खाते में लेनदेन बंद कर दिया गया। वर्ष 2019 में फर्म के खाते में पर्याप्त लेनदेन नहीं होने के कारण तथा ब्याज न चुकाने के कारण खाता एनपीए में बदल गया। इसके बाद 2020 में समाधान योजना के तहत फर्म ने बैंक से संपर्क किया। जिसमें 5 करोड़ के लगभग की राशि जमा की गई। इसके बाद समाधान योजना का पालन नहीं किया गया। इसके चलते खाता फिर एनपीए में बदल गया।

जब आॅडिटर शाखा के अफसर फर्म पर पहुंचे तो पता चला की संयत्र बंद था और वहां पर कोई स्टॉक भी नहीं था। इसके बाद नवम्बर 2011 में फर्म को डिफालटर घोषित कर दिया गया। इस दौरान बैंक ने जो जांच की उसमें पता चला कि उधारकर्ता फर्म और उनके अन्य समूह के बीच भारी लेनदेन हुआ। इसके जरिए भारी मात्रा में लोन की हेराफेरी की गई। वहीं बैंक को बिना सूचन दिए अनाधिकृत रुप से अपना स्टॉक हटा लिया गया। इसके बाद सीबीआई ने इस फर्म के साथ ही इससे जुड़े अन्य समूह के खिलाफ तीन अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए हैं।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button