MP News : विधि विभाग ने मांगी अनुपयोगी और प्रभावहीन कानूनों की जानकारी, होंगे निरस्त

Latest MP News : प्रदेश में विभिन्न विभागों के ऐसे कानून और नियमों को निरस्त किया जाएगा जो अनुपयोगी और प्रभावहीन हो गए हैं। इसको लेकर विधि विभाग ने राज्य शासन के सभी विभागों से जानकारी मांगी है ।

Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रदेश में विभिन्न विभागों के ऐसे कानून और नियमों को निरस्त किया जाएगा जो अनुपयोगी और प्रभावहीन हो गए हैं। इसको लेकर विधि विभाग ने राज्य शासन के सभी विभागों से जानकारी मांगी है और निष्प्रभावी हो चुके कानून के बारे में सूचना देने को कहा है ताकि परीक्षण के बाद उस पर अंतिम निर्णय लिया जा सके।

बदलते वक्त के साथ प्रासंगिक होने वाले नियम कानून में विभागों द्वारा समय समय पर संशोधन के जरिये बदलाव किए जाते हैं पर विभिन्न विभागों में अभी सैकड़ों ऐसे कानून हैं जो आजादी के 75 साल बाद अनुपयोगी और प्रभावहीन हो चुके हैं। इसे देखते हुए विधि विभाग ने सभी विभागों के सचिवों को पत्र लिखकर कहा है कि ऐसे कानून की जानकारी दी जाए।

विधि और विधायी कार्य विभाग के सचिव द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि प्रदेश के अनुपयोगी और प्रभावहीन अधिनियमों की समीक्षा के लिए विधि और विधायी कार्य विभाग द्वारा एक विभागीय समिति का गठन किया गया है। इसलिए सभी विभागों के निरस्त किए जाने वाले कानूनों की जानकारी विभागीय टीप के साथ चाहिए।

मध्यप्रदेश शासन कार्य आवंटन नियम में हर विभाग द्वारा प्रशासित अधिनियम उल्लेखित हैं। इसलिए सभी विभागों के सचिवों से कहा गया है कि कार्य आवंटन नियम में उल्लिखित और गैर उल्लिखित ऐसे प्रशासित अनुपयोगी और प्रभावहीन अधिनियमों की समीक्षा करें और उसे निरस्त करने के योग्य पाए जाने पर विभाग के मंत्री के प्रशासकीय अनुमोदन के साथ विधि और विधायी कार्य विभाग को भेजें ताकि इस पर आगे की कार्यवाही की जा सके।

खाद्य, पंचायत, नगरीय विकास, राजस्व पर सर्वाधिक फोकस

इस मामले में अफसरों का कहना है कि इसमें सरकार का फोकस खासतौर पर उन विभागों को लेकर ज्यादा है जो पब्लिक से सीधा संबंध रखते हैं। ऐसे विभागों में रोटी, कपड़Þा और मकान से ताल्लुक रखने वाले खाद्य, पंचायत, नगरीय विकास, राजस्व, लोक निर्माण, जल संसाधन समेत अन्य महत्वपूर्ण विभाग शामिल हैं।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button