MP News: मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला भोपाल ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना देकर किया घेराव

MP News: शिक्षा विभाग जिला भोपाल के कर्मचारियों ने जिला शिक्षा कार्यालय की नीतियों का विरोध करते हुए दिव्य ध्वनि के माध्यम से कार्यालय में कुम्भकरणीय निद्रा में सो रहे अधिकारी एवं अधीनस्थ कर्मचारियों को जगाया।

MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. शिक्षा विभाग जिला भोपाल के कर्मचारियों ने जिला शिक्षा कार्यालय की नीतियों का विरोध करते हुए दिव्य ध्वनि के माध्यम से कार्यालय में कुम्भकरणीय निद्रा में सो रहे अधिकारी एवं अधीनस्थ कर्मचारियों को जगाया।

संघ द्वारा जिला शिक्षा विभाग कड़ी चेतावनी देते हुए 7 दिवस से 15 दिवस तक 9 सूत्रीय मांग पत्र निराकरण करने की मांग की है यदि मांग समय सीमा में पुरी नही होती है तो संघ के अध्यक्ष, महामंत्री से लेकर सभी पदाधिकारी एवं प्रदेश के समस्त कर्मचारी शिक्षक गण शिक्षा मंत्री एवं लोक शिक्षण संचालनालय के समक्ष इससे भी वृहद स्तर पर दिव्य ध्वनि एवं दिव्य घोष के माध्यम से सरकार एवं बरिष्ठ अधिकारियों को भी जगाने का कार्य किया जायेगा।

इस दौरान बरिष्ठ शिक्षक नेता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा के नेतृत्व एवं जितेंद्र शाक्य के संयोजन में हेमंत श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष, जितेंद्र सिंह प्रदेश महामंत्री, अनिल एडमिन, के बी मेवाड़े, डॉ अनिल भार्गव, संजय अवस्थी, हेमंत अजानिया, विजय रैकबार, जिला सह संयोजक संदीप जैन, रज्जु रैकबार, शिवेंद्र चौहान, शिवकुमार शर्मा, प्रदीप सारस्वत सहित शताधिक कर्मचारी मौजूद रहे।

उक्त आंदोलन का समर्थन कर शासकीय शिक्षक अध्यापक संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष उपेंद्र कौशल, भोपाल जिला अध्यक्ष राजेश साहू सहित आदि पदाधिकारी उपस्थित रहें। प्रदर्शन के अंत में सह संयोजक संदीप जैन ने शामिल कर्मचारिओं अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button