MP News: मंत्री VIJAY SHAH को जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

MP News: मध्य प्रदेश के खंडवा में मोहन सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह को जान से मारने की धमकी मिली है। हरसूद पुलिस ने धमकी देने वाले मुकेश दरबार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

MP News: उज्जवल प्रदेश, खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा में मोहन सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री (Minister) डॉ. कुंवर विजय शाह (Vijay Shah) को जान से मारने (Death) की धमकी (Threat) मिली (Gets) है। आरोपी ने न केवल फोन पर धमकी दी है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी कई सारे पोस्ट किए हैं। इसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

खंडवा में मध्य प्रदेश सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह को जान से मारने की धमकी मिली है। इसके बाद हड़कंप मच गया है। आरोपी (Accused) का नाम मुकेश दरबार बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आरोपी ने मंत्री के करीबी को फोन कर मंत्री को गोली मारने की धमकी दी है। मामला सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। आरोपी मुकेश दरबार रजूर का रहने वाला बताया जा रहा है।

मंत्री के करीबी को फोन कर दी धमकी

आरोपी मुकेश दरबार ने हरसूद के पार्षद और मंत्री के करीबी को फोन कर मंत्री विजय शाह, उनके निज सहायक अजय श्रीवास्तव और बीजेपी नेता संतोष सोनी पर फोन न उठाने का आरोप लगाते हुए गोली मारने की धमकी दी। जिसमें वह कह रहा है कि मंत्री को बोल देना दो दिन जिंदा रह ले, तीसरे दिन मौत तय है। कितनी भी सिक्योरिटी लगा दे मर्डर तय है। इतना ही नहीं आरोपी ने अन्य सोशल मीडिया एकाउंट्स पर भी धमकी भरे पोस्ट किए हैं।

उसने लिखा है कि हरसूद विधायक तेरी मौत तय है। तीन दिनों में तेरा मर्डर हो जाएगा। बच सके तो बच जा। आरोपी की फोन रिकॉर्डिंग भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मुकेश दरबार को हिरासत में ले लिया। हरसूद में बढ़ी हलचल, समर्थकों का जमावड़ा धमकी के बाद मंत्री विजय शाह के जोगीबेड़ा स्थित वेयरहाउस पर हजारों समर्थक जुट गए। हालात को देखते हुए कलेक्टर ऋषव गुप्ता, एसपी मनोज कुमार राय और एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी भी मौके पर पहुंचे। प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

आरोपी गिरफ्तार

हरसूद पुलिस ने धमकी देने वाले मुकेश दरबार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने उसके गांव रजूर में फोर्स तैनात कर दी और पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया। सूत्रों के मुताबिक, खंडवा पुलिस ने उसे हिरासत (Arrested) में ले लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन सतर्क है। कलेक्टर-एसपी ने शुक्रवार को मंत्री विजय शाह के निवास पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कॉल रिकॉर्डिंग हुई वायरल

आरोपी की फोन रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मुकेश दरबार को हिरासत में ले लिया।

गांव में भारी पुलिस बल तैनात

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के गांव रजूर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके।फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच जारी है।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button