MP News: मप्र की टीम फिर जाएगी महाकुंभ, सफल आयोजन का अध्ययन करेगी, 2028 में उज्जैन होगा सिंहस्थ
MP News: मध्यप्रदेश के शहरी विकास और आवास विभाग की दूसरी टीम जल्द ही महाकुंभ मेले की सर्वोत्तम प्रथाओं का अध्ययन करने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जाएगी।

MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्यप्रदेश के शहरी विकास और आवास विभाग की दूसरी टीम जल्द ही महाकुंभ मेले की सर्वोत्तम प्रथाओं का अध्ययन करने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जाएगी। यह टीम फरवरी के पहले सप्ताह में रवाना होगी। विभाग के सूत्रों ने संकेत दिया कि यात्रा के लिए अधिकारियों की अंतिम सूची तैयार की जा रही है।
अध्ययन का फोकस स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवाओं, जल आपूर्ति और कानून व्यवस्था सहित भारी भीड़ को प्रबंधित करने के लिए की गई व्यवस्थाओं पर होगा। अध्ययन का एक प्रमुख क्षेत्र यह भी होगा कि मेला मैदान और टेंट सिटी की स्थापना के लिए भूमि का आवंटन कैसे किया गया। टीम यह देखेगी कि टेंट सिटी के लिए निविदाएँ कैसे जारी की गईं और कार्यक्रम का समग्र आयोजन कैसे हुआ
इस यात्रा से प्राप्त जानकारी का उपयोग 2028 में उज्जैन में होने वाले आगामी सिंहस्थ मेले को बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा। टीम महाकुंभ में आगंतुकों की सहायता के लिए डिज़ाइन किए गए विभिन्न मोबाइल ऐप के विकास का भी अध्ययन करेगी, जिसका उद्देश्य सिंहस्थ के लिए इसी तरह के उपकरण बनाना है।
नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अतिरिक्त आयुक्त परीक्षित झाड़े ने फ्री प्रेस को बताया कि टीम फरवरी की शुरुआत में प्रयागराज के लिए रवाना होगी। उन्होंने कहा कि प्रयागराज मेले की गतिशीलता सिंहस्थ से अलग है, लेकिन प्रयागराज की प्रासंगिक और उपयुक्त प्रथाओं को उज्जैन के भविष्य के आयोजन के लिए अपनाया जाएगा। इस बीच सूत्रों ने बताया कि महाकुंभ मेले की सर्वोत्तम प्रथाओं का अध्ययन करने के लिए उज्जैन प्रशासन की एक स्थानीय टीम पहले ही प्रयागराज का दौरा कर चुकी है।