MP News : MPPSC स्पेशल एग्जाम लेगा 15 को

Latest MP News : मप्र लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की राज्य सेवा-2019 की स्पेशल मुख्य परीक्षा 15 अप्रैल से आयोजित की जाएगी। इसके लिए एडमिट कार्ड आज जारी होंगे।

Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मप्र लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की राज्य सेवा-2019 की स्पेशल मुख्य परीक्षा 15 अप्रैल से आयोजित की जाएगी। इसके लिए एडमिट कार्ड आज जारी होंगे। छात्र एमपीपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए 2700 उम्मीदवारों के लिए 10 शहरों में केंद्र बनाए जाएंगे। अगले तीन से चार दिन में केंद्र तय किए जाएंगे।

हाईकोर्ट के निर्णय के बाद यह परीक्षा तीन साल बाद दोबारा आयोजित की जा रही है। एमपीपीएससी की मुख्य परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू होकर 20 तक चलेंगी। यह परीक्षा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, बड़वानी, रतलाम, शहडोल, छिंदवाड़ा, सतना में सेंटर पर होगी।

घोषित परीक्षा शेड्यूल के अनुसार 15 से 18 अप्रैल तक सामान्य अध्ययन के पर्चे होंगे। 19 अप्रैल को हिंदी और 20 को निबंध लेखन का पर्चा होगा। इस परीक्षा के खत्म होने के बाद 30 मई तक रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है। इसके बाद इंटरव्यू के लिए प्रक्रिया शुरू हो सकती है। संभावना है कि इसी साल जुलाई-अगस्त में इंटरव्यू भी शुरू हो सकते हैं।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button