MP News: नरोत्तम मिश्रा बोले- झूठ की फैक्ट्री है नाथ, पिछले चुनाव में बोले थे 943 झूठ

Latest MP News: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर पलटवार करते हुए उन्हें झूठ की फैक्ट्री बताया है। दरअसल, रविवार को कमलनाथ ने जाट सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घोषणा मशीन कहा था।

Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर पलटवार करते हुए उन्हें झूठ की फैक्ट्री बताया है। दरअसल, रविवार को कमलनाथ ने जाट सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घोषणा मशीन कहा था। आज इसी का जवाब देते हुए मिश्रा ने नाथ को झूठ की फैक्ट्री बताया।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कमलनाथ तो खुद झूठ बोलने की फैक्ट्री हैं। पिछले चुनाव में इन्होंने 943 झूठ बोले थे और फिर से झूठ बोलना शुरू कर दिया है। कमलनाथ फैक्ट्री हैं झूठ बोलने की, वे लगातार झूठ बोलते जा रहे हैं। दृष्टि पत्र में उन्होंने जितनी घोषणा कीं उनमें से एक भी पूरी नहीं की और नई शुरू कर दी है।

जेहादी कॉकरोचों के लिए एमपी पुलिस पेस्टिसाइड

वहीं एचयूटी के पकड़ाए सदस्यों के धर्मांतरण और लव जिहाद कनेक्शन पर गृह मंत्री ने कहा कि जेहादी कॉकरोचों के लिए मध्य प्रदेश की पुलिस पेस्टिसाइड की तरह है। ढूंढ ढूंढ कर निकालकर मारेगी। बीते महीनों में तीन बड़ी कार्रवाई मध्य प्रदेश पुलिस ने की है।

ALSO READ: जारी हुआ एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं का रिजल्ट, यहां देखें रिजल्ट

इसके साथ ही मौहम्मद शलीम (सौरभ राज वेद) के ओवैसी के कॉलेज में पढ़ाने पर गृह मंत्री ने कहा कि जी हां ओवैसी के कॉलेज में वह पढ़ाता था। इससे बाकी सब का नेटवर्क और कनेक्शन समझ में आता है। हम इस तरह के जितने कनेक्शन हैं पूरे देश के अंदर किस किस किस के कहां-कहां पर है इन सब की जांच करवा रहे हैं। धीरे-धीरे प्याज के परत की तरह खुलती जाएगी और फिर सब आपके सामने आता जाएगा।

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का लोकप्रिय हिंदी समाचार पोर्टल, आपके शहर
की ताजा खबरें व रोचक जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़े…

Join WhatsApp Group Click Here
HOME PAGE Click Here

Wholesale Inflation News : थोक महंगाई 34 महीने के निचले स्तर पर, अप्रैल में शून्य से भी नीचे WPI

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button