MP News : फसल काटने की मशीन के नदी में गिर जाने से एक की मौत, तीन अन्य घायल
Latest MP News : बैतूल जिले में एक हार्वेस्टर (फसल काटने की मशीन) पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे नदी में जा गिरा जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, बैतूल. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में मंगलवार को एक हार्वेस्टर (फसल काटने की मशीन) पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे नदी में जा गिरा जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी (SDOP) HL शर्मा ने बताया कि दुर्घटना उस वक्त हुई जब ये लोग फसल काटने के लिए इटारसी से बैतूल जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि जब वे हार्वेस्टर ले जा रहे थे तो वह मशीन रेलिंग तोड़ते हुए नीचे माचना नदी में जा गिरी जिससे उस पर सवार चार लोग उसमें फंस गए। अधिकारी ने बताया कि पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची और पीड़ितों को बचाने का प्रयास किया। उनके अनुसार वाहन ( हार्वेस्टर) चालक ओम प्रकाश चौहान घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घायलों को शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे में मारा गया व्यक्ति पंजाब में पटियाला जिले का निवासी था।