MP News: घर बैठे बन जायेगा पासपोर्ट, जल्द ही पासपोर्ट मोबाइल वैन सेवा होगी शुरू
MP News: मप्र में पासपोर्ट बनाने की राह और भी सरल होने जा रही है। विदेश मंत्रालय ने प्रदेश में ऑनलाइन पासपोर्ट मोबाइल वैन सेवा शुरू करने की तैयारी कर ली है। इसके बाद आवेदक को कार्यालय आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। घर के पास ही सारी औपचारिकताएं पूरी की जा सकती हैं।

MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. पहले पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को कई तरह के डाक्यूमेंट्स के साथ पासपोर्ट ऑफिस के बार बार चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन अब आप इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे आसानी से पासपोर्ट बना सकते है। दरअसल, विदेश मंत्रालय ने प्रदेश में ऑनलाइन पासपोर्ट मोबाइल वैन शुरू कर रही है। जहां पर वैन घर घर जाकर डाक्यूमेंट्स का वारीफिकेशन करेगा। फ़िलहाल यह सुविधा किन जगहों में शुरू की जाएगी। इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। (Passport)
पासपोर्ट बनवाने (passport made) के अब आवेदकों को फिंगर प्रिंट व फोटो खिंचवाने के लिए महीनों इंतजार नहीं करना पड़ रहा है। अप्वाइंटमेंट लेने के कुछ दिन के भीतर ही बायोमैट्रिक व दस्तावेज के सत्यापन से जुड़ी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। जो लोग पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं वह अप्वाइंटमेंट के लिए passportindia.gov.in वेबसाइट पर जाकर समय ले सकते हैं।
मोबाइल पासपोर्ट वैन के लाभ
- मोबाइल वैन सेवा के लिए अलग से अपॉइंटमेंट जारी किए जाएंगे। आवेदक सुविधा के अनुसार स्लॉट बुक कर सकते हैं।
- अपॉइंटमेंट बुक करने से लेकर दस्तावेज सत्यापन तक की प्रक्रिया सरल और तेज होगी।
ऐसे करना होगा आवेदन
- आवेदकों को passportindia.gov.in वेबसाइट पर जाकर स्लॉट बुक करना होगा।
- इसके बाद अलग-अलग प्रक्रियाओं में से वैन के ऑप्शन का चुनाव करना होगा।
- स्लॉट बुक होने के बाद वैन तय समय पर संबंधित क्षेत्र में पहुंचेगी, जहां औपचारिकताएं वहीं पूरी की जाएंगी।
Passport अधिकारी का कहना
दुर्गम क्षेत्रों तक सेवा पहुंचाना लक्ष्य यह सेवा उन लोगों के लिए बड़ी राहत होगी, जो व्यस्त हैं या दूरस्थ क्षेत्रों में रहते हैं। शुरुआत झाबुआ के दूरस्थ इलाकों समेत अन्य दूरदराज के क्षेत्रों से होगी।
शीतांशु चौरसिया, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी