MP News: रतलाम में पटवारी को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते दबोचा

Latest MP News: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।

Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, रतलाम. मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। पटवारी ने सीमांकन के बाद रिपोर्ट प्रस्तुत करने के एवज में फरियादी से घूस मांगी थी। फिलहाल, इस मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

आपको बता दें कि उज्जैन लोकायुक्त ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। पंचेड रहने वाले फरियादी गोपाल उपाध्याय ने बताया कि पटवारी रमेश चंद्र बैरागी जमीन की सीमांकन के बाद रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए 50 हजार की डिमांड की थी। गुरूवार को 40 हजार रुपये देना तय किया था। बाकी के 10 हजार बाद में देने के लिए कहा था।

इधर, लोकायुक्त ने फरियादी की शिकायत पर जाल बिछाया। अपनी मांग के अनुरूप पटवारी ने फरियादी से 40 हजार रुपये लिए। जैसे ही फरियादी ने रुपये देने का इशारा किया, वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने भ्रष्टाचारी पटवारी को धर दबोचा। बता दें कि 15 नवंबर को किसान गोपाल के जमीन का सीमांकन किया था। फरियादी किसान की मानें तो पटवारी 8 महीने से सीमांकन के लिए आनाकानी कर रहा था।

Also Read: IT Raid: इंदौर, धार, राजगढ़, मनावर और देपालपुर में पड़ी इनकम टैक्स की रेड

उसका कहना है कि पटवारी सीमांकन में जमीन का 25 प्रतिशत ही बता रहा था। सही सीमांकन के बाद पटवारी रिपोर्ट पेश करने के नाम पर 50 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा था। परेशान होकर 2 दिसंबर को लोकायुक्त को शिकायत की थी। वहीं फरियादी की शिकायत पर आज गुरुवार को लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर पटवारी को धर दबोचा। इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 7, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संसोधन 2018 ) के तहत केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Also Read: MP Breaking: पुरानी स्कूल बसों पर लगा बैन, ऑटो रिक्शा में अब बैठ सकेंगें मात्र 4 लोग, जानें क्या हैं मामला

दुल्हन के बैलगाड़ी से एंट्री लेते ही बारातियों ने बजाई तालियां, देखें वायरल वीडियो

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। वे समाचार का प्रबंधन करने, सामग्री तैयार करने और समय पर सटीक समाचार प्रसारण सुनिश्चित करने में माहिर हैं। वर्तमान घटनाओं की गहरी समझ और संपादकीय कौशल के साथ, उन्होंने समाचार उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। उन्होंने राजनीति, व्यापार, संस्कृति और अंतर्राष्ट्रीय मामलों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में समाचार कवरेज एवं संपादन किया है।

Related Articles

Back to top button