MP News: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश पर निलंबित हुए पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के परियोजना यंत्री जनार्दन

Latest MP News: पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के परियोजना यंत्री जनार्दन सिंह को निलंबित करने के आदेश गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को दे दिए।

Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के परियोजना यंत्री जनार्दन सिंह को निलंबित करने के आदेश गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को दे दिए। उन्होंने कहा कि लोकायुक्त की बर्खास्त संविदा सहायक इंजीनियर हेमा मीणा के साथ जनार्टन सिंह की साठगांठ सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है। इस मामले में आने वाले समय में और भी नए राजफाश हो सकते हैं। इधर, लोकायुक्त ने जर्नादन सिंह पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

हम बता दें कि 11 मई को सुबह छह बजे लोकायुक्त ने बिलखिरिया इलाके में पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन की प्रभारी सहायक इंजीनियर (संविदा) हेमा मीणा के फार्महाउस पर छापा मारा था। जहां से लोकायुक्त ने शुरुआत में सात करोड़ की संपत्ति मिलने का दावा किया है। संपत्तियों के मूल्यांकन काम किया जा रहा है।

इधर जांच में पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के परियोजना यंत्री जनार्दन सिंह का नाम सामने आने के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनको निलंबित करने का निर्देश जारी कर दिए हैं। अब इस मामले में सवाल खड़े हो रहे हैं कि लोकायुक्त में इस मामले में पहले से शिकायत की थी। लोकायुक्‍त पुलिस उसकी जांच भी कर रही थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही थी। ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर जनार्दन पर किसका हाथ था।

सालों से तैनात हैं जनार्दन सिंह

जनार्दन सिंह पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन में सालों से तैनात रहे हैं। कई बार उनको हटाने के निर्देश आए, लेकिन वह हर बार बच गए। गृहमंत्री के इस मामले में बोलने के बाद अब लोकायुक्त ने जनार्दन सिंह की जांच का दायरा भी बढ़ा दिया है। बताया जा रहा है कि लोकायुक्त टीम उनके घर पर भी दबिश दे सकती है।

MP News: अब मंदिरों की पौराणिक और ऐतिहासिक डिटेल मिलेगी क्यूआर कोड से, लांच होगा ‘ऑडियो गाइड’

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button