MP News: Rewa के मास्टर साहब ने आर्केस्ट्रा में लड़कियों के साथ ठुमके लगाकर उड़ाए नोट
MP News: रीवा संभाग के मऊगंज जिले के शासकीय विद्यालय का शिक्षक आर्केस्ट्रा में नाच रही लड़कियों को देखकर बेकाबू हो गया। वह उनके साथ ठुमके लगाते हुए नोट उड़ाने लगा।

MP News: उज्जवल प्रदेश, रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa)-मऊगंज जिले के एक शासकीय विद्यालय का शिक्षक (Master Sahab) आर्केस्ट्रा (Orchestra) में नाच रही लड़कियों (Girls) को देखकर बेकाबू हो गया। वह उनके साथ ठुमके (Danced) लगाते हुए नोट (Notes)उड़ाने (Threw) लगा। जब लोगों ने शिक्षक को जबरन मंच पर चढ़ने और नृत्य करने से रोकने का प्रयास किया तो वह भड़क गया और गाली गलौज करने लगा।
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। कलेक्टर ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। वीडियो में दिख रहा शिक्षक हनुमना जनपद शिक्षा केंद्र का सीएसी और पहाड़ी शासकीय स्कूल में पदस्थ बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि शिक्षक नर्तकियों के समीप जाकर उन पर नोटों बरसा रहा है।
शिक्षक बार-बार उन्हें पकड़ने और छूने की कोशिश कर रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा प्रसाद गुप्ता ने कहा कि मैंने अभी वीडियो नहीं देखा है। पूरा मामला रात के समय आर्केस्ट्रा का है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच कराई जाएगी। जो भी तथ्य आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
बीआरसी बोले- शिक्षक क्या एंजाय नहीं करें
हनुमना के बीआरसी लक्ष्मणधर द्विवेदी का मीडिया में बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि शिक्षक क्या एंजॉय न करे। जब उनसे बातचीत करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। कलेक्टर संजय कुमार जैन ने कहा कि पूरे मामले के जांच के निर्देश हनुमना एसडीएम रश्मि चतुर्वेदी को दिए हैं। शिक्षक पर लगे आरोप और बीआरसी के बयान की जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।