MP News : शिवराज-सिंधिया कल रीवा में करेंगे एयरपोर्ट निर्माण के लिए भूमिपूजन

Latest MP News : CM शिवराज सिंह और उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रीवा जिले को बड़ी सौगात देने वाले हैं। CM चौहान ने मंगलवार को कलेक्टर और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये की।

Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को रीवा जिले को बड़ी सौगात देने वाले हैं। इस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार को कलेक्टर और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये की।

रीवा में बुधवार को रीवा एयरपोर्ट निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा जिसके बाद यहां अगस्त 2023 से 72 सीटर विमानों का आवागमन शुरू हो सकेगा। सीएम ने इसके साथ ही सीधी जिले के चुरहट में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की भी जानकारी ली।

रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि रीवा एयरपोर्ट का निर्माण रीवा ही नहीं पूरे विन्ध्य क्षेत्र के लिए विकास का नया आयाम है। एयरपोर्ट बन जाने से शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, उद्योग तथा अन्य क्षेत्रों में विकास के नए अवसर मिलेंगे। वर्तमान में यहां उपलब्ध 65 एकड़ जमीन रीवा एयरपोर्ट निर्माण के लिए 27 जनवरी को भारतीय विमानन प्राधिकरण को 99 वर्ष की लीज पर सौंपी जा चुकी है।

एयरपोर्ट निर्माण के लिए 258 एकड़ आवश्यक अतिरिक्त जमीन का भू-अर्जन किया जा रहा है। इसमें ग्राम चोरहटी, उमरी, चोरहटा, अगडाल तथा पतेरी की भूमि शामिल हैं। भू-अर्जन की कार्यवाही 15 मार्च तक पूरी हो जाएगी। भारतीय विमानन प्राधिकरण द्वारा एयरपोर्ट निर्माण का टेण्डर निर्माण एजेंसी को दिया जा चुका है।

निर्माण एजेंसी ने उपलब्ध 64 एकड़ जमीन पर निर्माण कार्यों की तैयारी शुरू कर दी है। सबसे पहले वर्तमान हवाई पट्टी की चौड़ाई दोनों ओर 3.5 मीटर बढ़ाई जाएगी। इसके बाद इसके सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जाएगा।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button