MP News : डायल 100 पर आपत्तिजनक बातचीत करने वालों को सबक सिखाएंगे SP

Latest MP News : डायल 100 सेवा पर कॉल कर आपत्तिजनक बातचीत करना या अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ अब सख्त एक्शन लिया जाएगा। ऐसे कॉल करने वालों को खिलाफ डायल 100 सख्त होने जा रहा है।

Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. डायल 100 सेवा पर कॉल कर आपत्तिजनक बातचीत करना या अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ अब सख्त एक्शन लिया जाएगा। ऐसे कॉल करने वालों को खिलाफ डायल 100 सख्त होने जा रहा है। ऐसे लोगों की जानकारी संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों को दी जाएगी ताकि वे इन पर एक्शन ले सकें।

प्रदेश की डायल 100 सेवा में पिछले सात सालों में इस तरह के करीब पांच लाख से ज्यादा कॉल आए, जिसमें कॉलर ने आपत्तिजनक बातचीत करने का प्रयास किया या भी गाली गलौज की। अब डायल 100 सेवा के अफसरों ने ऐसे लोगों को सबक सिखाने का तय कर लिया है। ऐसे लोगों के मोबाइल नंबर की पड़ताल करने और उनकी पूरी जानकारी निकालने के बाद यहां के अफसर कॉलर की पूरी जानकारी उसके संबंधित जिले के पुलिस कप्तान को देंगे साथ ही उन पर ऐसा करने के लिए सख्त एक्शन लेने को कहेंगे। डायल 100 को उम्मीद है कि ऐसे सख्त एक्शन लेने से इस तरह के कॉल आना बंद हो जाएंगे।

अब तक सवा करोड़ की मदद

डायल 100 की मध्य प्रदेश में शुरूआत 1 नवंबर 2015 को हुई थी। तब से अब तक यहां पर आई सूचना के जरिए 1.15 करोड़ से अधिक स्थानों पर पुलिस ने पहुंचकर सहायता दी है। इस दौरान कुछ लोगों ने व्हाट्सएप, ट्िवटर और फेसबुक के जरिए भी सूचना दी। इस बीच डायल 100 के पास 62 लाख प्रैंक कॉल भी आए थे। जिसमें लोगों ने डायल 100 पर कॉल कर मजाक उड़ाया। इसी तरह तीन करोड़ 83 लाख कॉल ऐसे थे, जिसमें कॉलर ने बाद में पुलिस का फोन का जवाब ही नहीं दिया।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button