MP News : बेरोजगारों को रोजगार दिलाने सरकार ने खर्च किए 17 करोड़

Latest MP News : प्रदेश में करीब 39 लाख बेरोजगारों को रोजगार दे पाने में असफल सरकार ने पिछले 12 सालों में 17 करोड़ रुपए रोजगार दिलाने के नाम पर खर्च किए हैं।

Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रदेश में करीब 39 लाख बेरोजगारों को रोजगार दे पाने में असफल सरकार ने पिछले 12 सालों में 17 करोड़ रुपए रोजगार दिलाने के नाम पर खर्च किए हैं। इस अवधि में 7.86 लाख युवाओं को निजी क्षेत्र में ऑफर लेटर दिलाया गया है जबकि सरकारी नौकरी पाने वालों की कोई जानकारी सरकार के पास नहीं है। तकनीकी शिक्षा और रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने यह जानकारी विधायक जीतू पटवारी के सवाल के लिखित जवाब में दी है।

विधायक पटवारी ने पूछा था कि प्रतिवर्ष कितने युवाओं को विभागीय स्तर पर रोजगार दिलाया गया है। इस पर कोई जानकारी मंत्री ने नहीं दी है। पटवारी ने यह जानकारी भी मांगी थी कि पिछले सालों में रोजगार कार्यालय संचालन के लिए किसी संस्था को जिम्मेदारी सौंपी गई थी तो इसकी जानकारी दी जाए।

इसके जवाब में मंत्री ने कहा है कि 9 मई 2018 को पुणे की संस्था यशस्वी अकादमी फॉर टैलेंट मैनेजमेंट को 15 रोजगार कार्यालयों के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके बदले संस्था को 17 मार्च 2022 को 4.17 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान भी किया गया है। इस संस्था को भुगतान के बाद ब्लैकलिस्ट किया गया है और उसकी संपत्ति जब्त की गई है।

चार हजार रोजगार मेलों में 12.84 करोड़ खर्च

युवा कल्याण विभाग की मंत्री सिंधिया ने बताया कि प्रदेश में 2013-14 से अब तक 4012 रोजगार मेलों का आयोजन जिलों में किया गया है। इन रोजगार मेलों में 12.84 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इस दौरान निजी क्षेत्र में चयनित 7.86 लाख युवाओं को ऑफर लेटर प्रदाय किए गए हैं। खास बात है कि सरकार ने स्वीकार किया है कि कोरोना के पीक वाले साल 2020-21 और 2021-22 में भी 27 और 507 रोजगार मेलों का आयोजन किया गया है और इन पर 34.97 लाख व 97.70 लाख रुपए खर्च हुए हैं।

2010 से जनवरी 2023 तक हुए इतने पंजीयन

प्रदेश में बेरोजगारों के रोजगार कार्यालय में पंजीयन के जो आंकड़े सरकार ने दिए हैं, उसके अनुसार वर्ष 2010 से लेकर जनवरी 2023 के बीच सबसे अधिक पंजीयन वर्ष 2017 और वर्ष 2021 में हुए हैं। वर्ष 2017 में 17.04 लाख और 2021 में 12.36 लाख युवाओं ने रोजगार के लिए पंजीयन कराया है। इसके अलावा 2023 में अकेले जनवरी माह में 7.82 लाख से अधिक युवाओं ने रोजगार के लिए पंजीयन कराया है।

वर्ष 2010 में यह आंकड़ा 4.73 लाख, 2011 में 5.36 लाख, 2012 में 6.39 लाख, 2013 में 4.24 लाख, 2014 में 3.84 लाख, 2015 में 4.23 लाख, 2016 में 3.45 लाख युवाओं का पंजीयन हुआ था। इसी तरह वर्ष 2018 में 7.46 लाख, 2019 में 8.46 लाख, 2020 में 6.11 लाख और वर्ष 2022 में 7.13 लाख बेरोजगारों ने रोजगार के लिए रोजगार दफ्तरों में पंजीयन कराया है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button