MP News: स्वास्थ अधिकारी कर्मचारी महासंघ द्वारा किए जा रहे आंदोलन के तहत काम बंद हड़ताल को मिल रहा समर्थन

MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. स्वास्थ अधिकारी कर्मचारी महासंघ द्वारा श्री सुरेन्द्र कौरव जी के नेतृत्व मै मध्य प्रदेश में स्वास्थ, चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष विभाग के कर्मचारियों की नैतिक मांगों के शीघ्र निराकरण हेतु विगत वर्ष से चरण बद्ध आंदोलन किया जा रहा है। लेकिन शासन स्तर पर आज दिनांक तक कोई ठोस निराकरण न होने के कारण कर्मचारियों के आक्रोश व्याप्त है।

MP News

महासंघ द्वारा चरण बद्ध आंदोलन के बाद आज दिनांक तक शासन स्तर पर कर्मचारियों की नैतिक मांगों का कोई ठोस निराकरण नहीं होने पर काम बंद हड़ताल का निर्णय लिया गया है महासंघ को गांधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल में मध्य प्रदेश के पैरामेडिकल एम्पलाइज एसोसियेशन एसोसियेशन का भरपूर समर्थन मिल रहा है गांधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल में आज कर्मचारियों ने 1 घंटे प्रदर्शन कर शासन स्तर पर ज्ञापन के माध्यम से चिकित्सा महाविद्यालयों की मांगों पर ध्यान केंद्रित करवाया गया। जिसमें एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष डी एस अग्निहोत्री जिला अध्यक्ष भोपाल बसंत कुर्मी एवम भारी संख्या में महाविद्यालय के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button