MP News : अब राज्य संरक्षित स्मारक बने टीकमगढ़ का किला और पुरानी अदालत भवन, देवरा का शिव मंदिर
Latest MP News : धार के ग्राम देवरा का प्राचीन शिव मंदिर और टीकमगढ़ का किला और पुराना अदालत भवन अब राज्य संरक्षित स्मारक घोषित कर दिए गए है।

Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. धार के ग्राम देवरा का प्राचीन शिव मंदिर और टीकमगढ़ का किला और पुराना अदालत भवन अब राज्य संरक्षित स्मारक घोषित कर दिए गए है। टीकमगढ़ जिले की जतारा तहसील के मदनसागर तालाब के पास स्थित प्राचीन किला और पुरानी अदालत भवन और उसके आसपास के 2.42 हेक्टेयर क्षेत्र को राज्य सरकार ने राज्य संरक्षित स्मारक घोषित कर दिया है।
इसके अलावा धार जिले के ग्राम देवरा में स्थित प्राचीन शिव मंदिर और उनके अवशेष को क्षतिग्रस्त किए जाने, परिवर्तित किए जाने, विरुपित किए जाने, हटाये जाने, तितर बितर किए जाने या उनका नुकसान होने से बचाने के लिए इन्हें संरक्षित करना जरुरी हो गया था।
राज्य सरकार ने मध्यप्रदेश प्राचीन स्मारक एवं पुरातत्वीय स्थल तथा अवशेष अधिनियम के तहत दो माह बाद इन स्मारकों को राज्य संरक्षित स्मारक घोषित किए जाने का निर्णय लिया है। इन सभी संरक्षित स्मारकों की देखरेख और जीर्णोद्धार का काम राज्य सरकार करेगी। यहां आसपास किसी भी नये निर्माण, पुनर्निर्माण की अनुमति नहीं दी जाएगी।