MP News: दो सगे भाइयों की मीनाक्षी तालाब में डूबने से मौत
MP News: जबलपुर में बालाघाट के सादाबोड़ी में नहाते समय सोहन अधिक गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। पानी में डूबे सोहन के बाल दिखने पर उसे बचाने तालाब में छलांग लगा दी। इसके बाद वह भी बाहर नहीं निकल पाया।

MP News: बालाघाट/तिरोड़ी. प्रदेश में बालाघाट के तिरोड़ी थाना के ग्राम गोसाईटोला सादाबोड़ी में शुक्रवार को मीनाक्षी तालाब में डूबने से दो सगे भाईयों की मौत हो गई। इस घटना के बाद से ही पूरे गांव में शोक का माहौल है। जानकारी के अनुसार ग्राम गोसाईटोला सादाबोड़ी निवासी सोहन पिता गोविंदराम आंबाडारे 30 वर्ष, मोहन पिता गोविंदराम आंबाडारे 33 वर्ष गांव में ही अपने रिश्तेदारी के घर मकान में प्लास्टर करने गए थे।
सोहन आंबाडारे शाम साढ़े छह बजे काम करने के बाद घर आया और घर से 100 मीटर दूर गांव के ही रमेश ठवकर के खेत में बने मीनाक्षी तालाब में नहाने अपने बच्चों के साथ चला गया। सोहन को पानी में तैरते नहीं आता था। नहाते समय सोहन अधिक गहरे पानी में चले जाने से डूब गया।
सोहन के साथ गए बच्चों ने जोर-जोर से आवाज लगाई तो बड़ा भाई मोहन आंबाडारे दौड़कर आया। पानी में डूबे सोहन के बाल दिखने पर उसे बचाने तालाब में छलांग लगा दी। इसके बाद वह भी बाहर नहीं निकल पाया। घटना की सूचना स्वजनों ने तिरोड़ी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने देर शाम मौके पर पहुंचकर दोनों शव बरामद कर लिया। शनिवार को कटंगी में पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप मर्ग कायम किया गया।
15 मीटर लंबा व 15 मीटर चौड़ा हैं तालाब
मीनाक्षी तालाब 15 मीटर लंबा व 15 मीटर चौड़ा है। जिसमें राजीव सागर जलाशय से निकली नहर का पानी भरे जाने से आठ फीट से अधिक पानी हो गया हैं। इस तालाब में वैसे तो नहाते नहीं है, लेकिन मोहन आंबाडारे नहाने चला गया था। एक ही परिवार से एक साथ दो अर्थी निकलने से पूरे गांव में शोक का माहौल हैं।