MP News: अब दोपहिया वाहन में पीछे बैठे व्यक्ति को भी लगाना होगा हेलमेट, नहीं तो लगेगा 500 रुपये जुर्माना

LATEST MP NEWS: दोपहिया वाहन पर पीछे बैठे व्यक्ति ने यदि हेलमेट नहीं पहना तो अब 500 रुपये की चपत लगेगी। साथ ही यदि चालक भी बिना हेलमेट है तो इसके 300 रुपये अतिरिक्त अर्थदंड के रूप में देने होंगे।

LATEST MP NEWS: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्य प्रदेश में अब दोपहिया वाहन पर पीछे बैठे व्यक्ति ने यदि हेलमेट नहीं पहना तो अब उसे 500 रुपये की चपत लगेगी। साथ ही यदि चालक ने भी हेलमेट नहीं पहना है तो इसके उसे भी 300 रुपये अतिरिक्त अर्थदंड देना होगा। इस वर्ष मार्च में लागू किए गए अर्थदंड के नए प्रविधानों का पालन करवाने पुलिस अब सख्ती करने जा रही है। पीछे बैठे व्यक्ति के लिए हेलमेट की अनिवार्यता पहले से है, पर पुलिस इसका पालन नहीं करवा रही थी।

प्रदेश में हर वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या बढ़ने के बाद इसे कड़ाई से लागू करने की तैयारी है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) पुलिस ट्रेनिंग रिसर्च इंस्टीटयूट (पीटीआरआइ) की ओर से इंदौर और भोपाल के पुलिस आयुक्त और बाकी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर इस पर सख्ती करने के लिए कहा जाएगा।

अर्थदंड के नए प्रविधान

  • सिर्फ वाहन चालक ने हेलमेट नहीं लगाया है- 300 रुपये
  • वाहन चालक ने हेलमेट लगाया है पर पीछे बैठे व्यक्ति ने नहीं- 500 रुपये
  • दोनों ने नहीं लगाया – 800 रुपये
  • तीन लोग सवार हैं और तीनों ने नहीं लगाया है -1000 रुपये (800 रुपये हेलमेट नहीं लगाने का और 200 रुपये तीन लोगों के बैठने पर)

ALSO READ

कितने चालान बने, जानकारी पुलिस के पास नहीं

पुलिस के पास यह ब्योरा ही नहीं है कि दोपहिया वाहनों में पीछे बैठे व्यक्ति के हेलमेट नहीं पहनने पर कितने चालान बनाए गए हैं। साफ्टवेयर में अलग से प्रविधान नहीं होने के कारण यह जानकारी उपलब्ध नहीं है।

पिछले पांच वर्ष में सड़क दुर्घटनाएं और मौत

वर्ष दुर्घटनाएं घायल मृतक
2018 51,397 54,662 10,706
2019 50,669 52,616 11,249
2020 45,266 46,456 11,141
2021 48,877 48,956 12,057
2022 54,432 55,168 13, 427

https://www.ujjwalpradesh.com/state/madhya-pradesh/bhopal/ladli-behna-yojana-banks-cut-charges-rs-1000-comes-into-account/

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button