MP News: उमंग सिंघार का CM मोहन यादव के बयान पर पलटवार, धर्म संसद पर कह दी ये बात

MP News: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि कांग्रेस के कई नेता कुंभ स्नान करने गए, आज कर्नाटक के डिप्टी सीएम भी गए थे। कांग्रेस के कई सांसद, विधायक और नेता कुंभ स्नान कर चुके हैं।

MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कांग्रेस नेताओं के कुंभ नहीं जाने पर दिए बयान पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पलटवार किया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि कांग्रेस के कई नेता कुंभ स्नान करने गए, आज कर्नाटक के डिप्टी सीएम भी गए थे। कांग्रेस के कई सांसद, विधायक और नेता कुंभ स्नान कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जो आरोप लगाए वो बेबुनियाद है। सीएम डॉ. यादव ने कुंभ स्नान में न जाने पर कांग्रेस नेताओं पर तंज कसा और कहा उन लोगों को कुंभ नहाने में शर्म आती है, क्योंकि महाकुंभ में स्नान करना उनके भाग्य में नहीं है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री किस वर्ग की बात कर रहे हैं वह स्पष्ट करें।

मध्यप्रदेश में कांग्रेस को 40 फीसदी वोट मिलता है, यानी उसके साथ सभी वर्ग के लोग हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ध्रुवीकरण की राजनीति न करें।सिंघार ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के नेता जब कुंभ जाते हैं तो कैमरे लेकर जाते हैं, कैमरे की राजनीति न करें जनता की राजनीति करें।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का धर्म संसद पर बयान

धर्म संसद पर सिंघार ने कहा कि राहुल गांधी सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। हम सभी शंकराचार्यों का सम्मान करते हैं। पर मैं यह भी मानता हूं कि शंकराचार्य को तब भी सवाल खड़े करने चाहिए थे, जब देश के प्रधानमंत्री और यूपी के सीएम ने शंकराचार्य की बात को दरकिनार करते हुए राम मंदिर का शुभारंभ किया था।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। वे समाचार का प्रबंधन करने, सामग्री तैयार करने और समय पर सटीक समाचार प्रसारण सुनिश्चित करने में माहिर हैं। वर्तमान घटनाओं की गहरी समझ और संपादकीय कौशल के साथ, उन्होंने समाचार उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। उन्होंने राजनीति, व्यापार, संस्कृति और अंतर्राष्ट्रीय मामलों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में समाचार कवरेज एवं संपादन किया है।

Related Articles

Back to top button