MP News : खाली पड़े वेयर हाउस, सायलो बैग कारोबारियों की हो रही चांदी

Latest MP News : गेहूं के भंडारण के लिए सरकार ने भले ही प्रदेश भर में वेयर हाउस बनाने का काम तेजी से कराया है लेकिन इसमें सायलो बैग का कारोबार करने वाले मोटा मुनाफा कमा रहे हैं।

Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. गेहूं के भंडारण के लिए सरकार ने भले ही प्रदेश भर में वेयर हाउस बनाने का काम तेजी से कराया है लेकिन इसमें सायलो बैग का कारोबार करने वाले मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। जिलों में पदस्थ अधिकारियों की मिलीभगत से वेयर हाउस के जरिये भंडारण करने वाले छोटे कारोबारियों को इसमें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है और उन्हें वेयर हाउस खाली रखने पड़ रहे हैं।

प्रदेश में गेहूं के उपार्जन के बाद भंडारण को लेकर शुरू की गई कवायद के बीच एक बार फिर गांवों में वेयर हाउस तैयार कर सरकार से मिलने वाले किराए से लाभ कमाने वाले किसान और व्यापारी एक्टिव हुए हैं। इनकी पीड़ा यह है कि सरकार ने वेयर हाउस बनवाने के लिए उन्हें सब्सिडी दी लेकिन सायलो बैग ने उनके कारोबार को नुकसान पहुंचाने का काम किया है।

सायलो बैग के बिजनेस में देश प्रदेश के नामी गिरामी उद्योगपति और बिजनेस मैन सक्रिय हो गए हैं और ये स्थानीय अधिकारियों पर दबाव डलवाकर भंडारित किए जाने वाले गेहूं को वेयर हाउस में भिजवाने की बजाय सायलो बैग में रखवाने का काम करते हैं। अधिकारी भी प्रशासनिक और राजनीतिक दबाव के चलते जिस क्षेत्र में सायलो बैग अधिक हैं वहां उन्हें तवज्जो देते हैं।

2 साल के लिए आया सायलो, अब भी जमा

बताया जाता है कि सायलो बैग को पांच साल पहले दो साल के लिए प्रदेश में भंडारण के लिए अनुमति दी गई थी। अब बड़े कारोबारियों की इसमें रुचि के कारण अवधि खत्म होने के बाद भी इसे पूरी तरह से बंद नहीं किया जा रहा है। इस मामले में खास बात यह है कि सायलो बैग जहां लगाए जाते हैं वहां बारिश के चलते जून से नवम्बर माह तक भंडारित किया गया माल शिफ्ट नहीं किया जा सकता क्योंकि आवागमन का रास्ता सुगम नहीं होता है। साथ ही सरकार इन्हें सब्सिडी भी देती है।

इसलिए भी कई जिलों में आवक से तीन गुना तक सायलो बैग लग गए हैं। अब तो एक-एक लाख टन कैपिसिटी वाले स्टेनलेस स्टील के भी सायलो बैग लगाए जा रहे हैं। पिछले साल ही सरकार ने 5.70 लाख मीट्रिक टन क्षमता के सायलो बैग लगाने की अनुमति दी है जिसके बाद जबलपुर, सिवनी, शाजापुर, सीहोर, दमोह, शिवपुरी, रीवा, सागर, छतरपुर, पन्ना, सागर जिले के देवरी तहसील, अशोक नगर, दतिया, गुना, सिंगरौली, सीधी, सतना में 30-30 हजार मीट्रिक टन के सायलो गोदाम बनाए जा रहे हैं।

स्टैंड बाय रखते हैं सायलो बैग

उधर इस मामले में वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के एमडी दीपक सक्सेना बताते हैं कि पहले की अपेक्षा सायलो बैग का उपयोग कम हुआ है। इसकी वजह किसानों को स्लाट बुकिंग करने के साथ मैपिंग के जरिये भंडारण की सुविधा देना है। शासन का खर्च पहले 70 रुपए प्रति मीट्रिक टन होता था, अब वेयरहाउस को प्राथमिकता देने से 39 रुपए प्रति मीट्रिक टन का खर्च आ रहा है।

उन्होंने कहा कि सायलो बैग पूरी तरह खत्म नहीं किए जा सकते। इसलिए उन्हें स्टैंड बाय रखा जाता है। प्रदेश में सात से आठ लाख मीट्रिक टन की सायलो बैग में भंडारित होता है। सक्सेना ने बताया कि इस साल एक अप्रेल से ओपन कैप में गेहूं का भंडारण पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button