MP News : युवा नीति 23 मार्च को होगी घोषित
Latest MP News : नई युवा नीति लागू करने के पहले CM शिवराज सिंह ने विधानसभा परिसर में अधिकारियों की बैठक ली। इसमें CM चौहान ने 23 मार्च को होने वाले युवा समागम की तैयारियों पर चर्चा की जिसमें युवा नीति घोषित की जाना है।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रदेश में नई युवा नीति लागू करने के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को विधानसभा परिसर में अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में सीएम चौहान ने 23 मार्च को होने वाले युवा समागम की तैयारियों पर चर्चा की जिसमें युवा नीति घोषित की जाना है। बैठक में विभिन्न विभागों के युवा हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने पर भी चर्चा की गई।
सीएम चौहान को इसके पहले केंद्र सरकार द्वारा सिंचाई के क्षेत्र में पाइप लाइन द्वारा सिंचाई कर सिंचित क्षेत्र के विस्तार के लिए किए गए काम पर दिए गए पुरस्कार के बारे में जानकारी दी गई। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री चौहान मंगलवार को पत्रकारिता विश्वविद्यालय में पुष्पेंद्र पाल सिंह की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भी शामिल होंगे।