MP Politics: जीतू पटवारी बोले – अमेरिका ने हथकड़ी लगाकर भारत भेजा, भाजपा राज में भारतीय नागरिकों और भारत माँ की अस्मिता हुई तार-तार
MP Politics: पटवारी ने कहा कि अमेरिका ने भारतीय नागरिकों के साथ जो दुर्व्यवहार किया है वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है भारतीयों का घोर अपमान है।

MP Politics: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुये अमेरिका से भारत भेजे गये भारतीयों के साथ किये गये दुर्व्यवहार और अमर्यादित कृत्य की कड़ी निंदा करते हुये देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भारत माँ और भारतीयों की अस्मिता पर बड़ा प्रहार बताया है।
पटवारी ने कहा कि 2014 में जब नरेद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने देश को विश्वगुरू बनाने का सपना दिखाया और कहा कि दुनिया में भारत नंबर वन का देश होगा। बड़ी से बड़ी शक्ति भारत के सामने नतमस्तक होगी। उन्होंने कहा था कि जो देश का धन लेकर चले गये उनको भी लेकर आउंगा, भारत के जितने अपराधी विदेश में हैं, उनको भी पकड़-पकड़ कर लाउंगा, लोगों ने भरोसा किया लेकिन 10 साल बाद देश ने देखा कि देश के नागरिकों को किस तरीके से अपमानित किया गया, मोदी के सबसे अच्छे मित्र ट्रम्प अमेरिका के राष्ट्रपति बने और उन्होंने भारतीय लोगों का कितना अपमान किया है।
पटवारी ने कहा कि अमेरिका ने भारतीय नागरिकों के साथ जो दुर्व्यवहार किया है वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है भारतीयों का घोर अपमान है। उन्होंने कहा कि विगत 6 फरवरी को भारत के 104 नागरिकों को अमेरिका से भारत लाया गया, जिसमें हरियाणा के 33, गुजरात के 33, पंजाब के 30 पंजाब, उत्तरप्रदेश के 3, महाराष्ट्र के 3 और 2 चंड़ीगण के नागरिक थे। जिसमें 19 महिलाएं और 13 बच्चे भी थे।
पटवारी ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि इन भारतीयों को 40 घंटे की यात्रा के दौरान उन्हें हाथ, पैर और गले में बेडियां डालकर बंधकों की तरह भारत लाया गया। जबकि अमेरिका से भारत तक के सफर में विमान को 4 स्थानों पर फ्यूल डलवाने के लिए उतारा गया लेकिन फिर भी अमेरिकी विमान द्वारा लाये गये भारतीयों के प्रति जरा भी दिल नहीं पसीजा और पूरे सफर के दौरान भारतीयों को बाथरूम तक हथकड़ी और बेडियां पहनकर ले जाया गया। इतना ही नहीं 104 भारतीयों के लिए एक मात्र बाथरूम ही उपलब्ध था।
पटवारी ने कहा कि इन भारतीयों को इतनी यातना दी गई कि 11 दिन पहले से ये अमेरिका की कैद में थे, जिन्हें मात्र 01 घंटे ही सोने दिया जाता था। पटवारी ने मोदी सरकार से सवाल करते हुये कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि भारत के विदेश मंत्री ने सदन में इस घटना को अमेरिका के पक्ष में परोक्ष रूप से सही ठहराया है। विदेश मंत्री भी सरासर झूठ बोल रहे हैं कि महिलाओं को हथकड़ी नहीं लगायी गई थीं।
पटवारी ने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में भारत के नागरिकों के साथ इतना बड़ा दुर्व्यवहार किसी आज तक देश ने नहीं किया और देश की भाजपा सरकार ने बेशर्मी से इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को सदन में भी सही ठहरा दिया। जिस पर देश के प्रधानमंत्री एक शब्द भी बोलने को तैयार नहीं है। उन्हें न भारत के नागरिकों की चिंता है न भारत माँ की अस्मिता की सिर्फ अपनी राजनैतिक छवी की चिंता है।
पटवारी ने कहा कि इससे भी शर्मनाक बात है यह है कि भारत सरकार ने अमेरिका के सैनिक विमान को दिल्ली में नहीं उतरने दिया और न ही गुजरात जाने दिया, पंजाब में जहां भाजपा की सरकार नहीं है, वहां विमान को जानबूझकर उतारा गया। उन्होंने कहा कि अच्छा होता कि भारत अपना विमान भेजकर ससम्मान अपने नागरिकों को अमेरिका से वापिस भारत लाता। क्योंकि हमारे भारतीय नागरिक आतंकवादी नहीं थे, वे आजीविका कमाने अमेरिका गये थे।