MP में Sex रैकेट का पर्दाफाश, जबलपुर होटल से पूर्व भाजपा नेता अरेस्ट, 2 साल से बंधक थी पीड़िता
MP: असम की एक युवती की शिकायत पर जबलपुर पुलिस ने गढ़ा क्षेत्र स्थित एक होटल में चल रहे कथित देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया है।

MP: उज्जवल प्रदेश डेस्क,जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष और होटल संचालक अतुल चौरसिया पर एक युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। असम निवासी पीड़िता का दावा है कि उसे नौकरी के बहाने जबलपुर बुलाकर जबरन देह व्यापार में धकेल दिया गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अतुल चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है।
MP: नौकरी के नाम पर फंसाया, फिर जबरन कराया देह व्यापार
पीड़िता ने बताया कि वह तीन साल पहले रोजगार की तलाश में जबलपुर (MP) आई थी। यहां उसकी मुलाकात अतुल चौरसिया और शीतल दुबे से हुई, जिन्होंने उसे शुरू में एक होटल में ठहराया। बाद में मोटी कमाई का झांसा देकर उसे जबरन देह व्यापार में धकेल दिया गया। आरोप है कि अतुल चौरसिया और उसकी सहयोगी लंबे समय से होटल की आड़ में अवैध गतिविधियां चला रहे थे।
MP: ग्राहकों से वसूली, पीड़िता को मिलता था नाममात्र पैसा
पीड़िता के अनुसार, होटल में आने वाले ग्राहकों को सीधे उसके कमरे में भेजा जाता था, और प्रत्येक ग्राहक से 2 से 5 हजार रुपए वसूले जाते थे। हालांकि, इन पैसों में से उसे बेहद मामूली रकम दी जाती थी। पैसे की मांग करने पर धमकी और मारपीट की जाती थी। यह सिलसिला लंबे समय तक चलता रहा, लेकिन किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर युवती ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस से शिकायत की।
MP: पुलिस कार्रवाई और छापेमारी
पीड़िता की शिकायत पर गढ़ा थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और आरोपी अतुल चौरसिया के ‘होटल अतिथि’ पर छापा मारा। छापेमारी में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए और भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, उसके साथ इस रैकेट को चलाने वाली महिला शीतल दुबे फरार है और उसकी तलाश जारी है।
MP: आरोपी ने खुद को बताया निर्दोष
अतुल चौरसिया ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए पीड़िता को अपनी बहन समान बताया। हालांकि, MP पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे हिरासत में ले लिया और अब विस्तृत जांच की जा रही है।
MP: संगठित गिरोह की आशंका
पुलिस का मानना है कि यह केवल एक व्यक्ति का मामला नहीं बल्कि एक संगठित देह व्यापार गिरोह हो सकता है जो लंबे समय से सक्रिय था। पुलिस होटल के गेस्ट रजिस्टर, CCTV फुटेज और कॉल डिटेल्स की जांच कर रही है ताकि नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा सके।
जांच जारी, समाज में रोष
इस घटना ने पूरे MP जबलपुर में सामाजिक और राजनीतिक हलकों में सनसनी फैला दी है। भाजपा नेता का नाम आने के कारण मामला और भी संवेदनशील हो गया है। पुलिस की जांच से आने वाले दिनों में और भी कई खुलासे हो सकते हैं।