MP Transfer List: मोहन सरकार ने जबलपुर और नरसिंहपुर के बदले कलेक्‍टर

Transfer in Madhya Pradesh List: दीपक सक्सेना को जबलपुर और शीतल पटले को नरसिंहपुर की नई कलेक्टर बनाया गया है।

MP Transfer List: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्‍य प्रदेश सरकार ने दो जिलों के कलेक्‍टरों का तबादला कर दिया है। दीपक सक्सेना को जबलपुर और शीतला पटले को नरसिंहपुर की नई कलेक्टर बनाया गया है।

दीपक सक्‍सेना इससे पहले संचालक खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्‍ता संरक्षण के साथ मध्‍य प्रदेश राज्‍य भंडार गृह निगम के संचालक का अतिरिक्‍त प्रभार संभाल रहेंगे। (MP Transfer List)

MP Transfer List यहाँ देखें

MP Transfer List

जबलपुर में हुई थी कैबिनेट बैठक

जबलपुर कलेक्‍टर सौरव कुमार सुमन को मंत्रालय में अपर सचिव बना दिया गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्‍यमंत्री डॉक्‍टर मोहन यादव ने कल ही जबलपुर में विभिन्‍न कार्यक्रमों में भाग लिया था। इसके साथ ही मोहन यादव कैबिनेट की बैठक भी जबलपुर में ही कल आयोजित की गई थी।

उल्‍लेखनीय है कि नरसिंहपुर कलेक्‍टर बनाई गई शीतला पटले इससे पहले उप सचिव थीं। वे परियोजना संचालक के साथ ही मध्‍य प्रदेश स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्‍ट व कौशल विकास संचालक का अतिरिक्‍त प्रभार भी संभाल रही थीं। नरसिंहपुर की कलेक्‍टर रही ऋजु बाफना को कल शाजापुर की कलेक्‍टर बनाया गया है। शाजापुर में बैठक में ड्राइवर से बातचीत के दौरान आपत्तिजनक शब्‍दों का प्रयोग करने पर सीएम मोहन यादव ने कलेक्‍टर किशोर कन्‍याल को हटाने के आदेश दिए थे।

Also Read – MP Transfer List

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button