Mukhyamantri Swarojgar Yojana 2025 : 25 लाख तक मिलेगा ब्याज फ्री लोन

Mukhyamantri Swarojgar Yojana 2025: यूपी सरकार रोजगार से जोड़ने के लिये कई तरह की योजनायें संचालित कर रही है। उन्ही में से एक है मुख्यमंत्री स्वराजगार योजना। इस योजना के तहत अब 5 नहीं 25 लाख तक का ब्याज फ्री लोन सरकार देगी।

Mukhyamantri Swarojgar Yojana 2025: उज्जवल प्रदेश डेस्क. यूपी सरकार रोजगार से जोड़ने के लिये कई तरह की योजनायें संचालित कर रही है। उन्ही में से एक है मुख्यमंत्री स्वराजगार योजना (Mukhyamantri Swarojgar Yojana 2025)। इस योजना के तहत अब 5 नहीं 25 लाख तक का ब्याज फ्री लोन सरकार देगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है, अब खुद का काम शुरू करने के लिए 5 लाख नहीं बल्कि 25 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त लोन मिल सकेगा। यूपी की योगी सरकार ने राज्य में स्वरोजगार को बढ़ाने के उद्देश्य से यह बड़ा फैसला लिया है।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (Mukhyamantri Swarojgar Yojana 2025) में संशोधन कर यूपी सरकार इसके तहत भी बिना ब्याज लोन मुहैया कराने की तैयारी कर रही है। अभी राज्य में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के लिए आवेदन जारी हैं। इस योजना के अंतर्गत युवा 5 लाख रुपये तक का प्रोजेक्ट लगा सकते हैं। इसके साथ ही सरकार 90 फीसदी तक ब्याज फ्री लोन देती है।

युवा बड़े पैमाने पर अपना काम शुरू कर सकें

सीएम युवा उद्यमी योजना (CM Yuva Udhyami Yojana) की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि रोजाना हजारों आवेदन आ रहे हैं। इस वित्त वर्ष के पहले ही महीने में करीब 50 हजार आवेदन आ चुके हैं। उद्यमी योजना का फायदा उठाकर बड़े पैमाने पर युवा खुद का रोजगार शुरू कर रहे हैं। इस स्कीम में 650 से ज्यादा ऐसे कामों की लिस्ट है, जिसे शुरू किया जा सकता है।

इसकी सफलता को देखते हुए अब प्रशासन ने एक अहम फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश में जारी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत भी बिना ब्याज लोन मिल सकेगा ताकि युवा बड़े पैमाने पर अपना काम शुरू कर सकें। पहले इस योजना के तहत सस्‍ती ब्‍याज दर पर लोन मिलता था।

अभी 25 लाख तक के लोन का है प्रावधान

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत सरकार का फोकस छोटे व मझोले उद्योगों पर है और इसका दायरा और बढ़ाने की कोशिशें की जा रही हैं। वहीं इस योजना में कुछ बदलाव भी किए जाएंगे, जिनमें परियोजना लागत को 4 गुना तक बढ़ाने की तैयारी है।

अभी स्वरोजगार योजना के तहत युवाओं को 25 लाख रुपये तक का ऋण मिल सकता है। अभी उद्योगों के क्षेत्र में 25 लाख और सर्विस सेक्टर में 10 लाख रुपये का प्रोजेक्ट लगाया जा सकता है। इस लागत को भी 4 गुना यानी 1 करोड़ तक करने का प्रावधान है।

मार्जिन मनी सब्सिडी में बदल जाएगी

यूपी में जारी इस योजना की सबसे बड़ी एक खास बात और है कि परियोजना लागत में 25 प्रतिशत मार्जिन मनी सरकार की तरफ से दी जाती है। उद्योग सेक्टर में 6.25 लाख तो सर्विस सेक्टर में 2.50 लाख रुपये उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दिए जाएंगे। अगर दो साल तक बिजनेस का सफल संचालन होगा तो यह मार्जिन मनी सब्सिडी में बदल जाएगी। मतलब आपको यह पैसा लौटाने की जरूरत नहीं होगी।

18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए उम्र

योजना का लाभ लेने के लिये आवेदक की आवेदन करने के लिए आपकी साल 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। इसके साथ ही आवेदक यूपी का नागरिक होना चाहिए। कम से कम 10वीं पास होना चाहिए। साथ में कभी बैंक ने डिफॉल्टर घोषित न किया हो।

सरकार को 31.3 हजार आवेदन

यूपी में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (Mukhyamantri Swarojgar Yojana 2025) की एक सबसे खास योजना में से एक है। स्वरोजगार को और बढ़ावा देने के लिए यह काफी काम आ रही है। बता दें कि 2018-19 में 2.5 लाख युवाओं को इस योजना के तहत रोजगार मिला। 31.3 हजार आवेदन मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत स्वीकार किए गए और 758.97 करोड़ रुपये मार्जिन मनी के तौर पर वितरित किए गए। अब इस योजना में संशोधन किया जा रहा है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button