Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana: यूपी सरकार दे रही बिना ब्याज के लोन

Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का लाभ यूपी केहर युवा को मिल रहा है। चाय से लेकर टैटू बनाने तक का व्यवाय शुरू करने के लिये यूपी सरकार 5 लाख तक का लोन बिना ब्याज के दे रही है।

Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana: उज्जवल प्रदेश डेस्क. देश का युवा आत्मनिर्भर बने इस उद्देश्य से शुरू की गई मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का लाभ आज देश के हर युवा को मिल रहा है। चाय से लेकर टैटू बनाने तक का व्यवाय शुरू करने के लिये यूपी सरकार 5 लाख तक का लोन बिना ब्याज के दे रही है।

बता दें कि यूपी में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत राज्य सरकार अपना काम शुरू करने की चाह रखने वालों को 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त लोन दे रही है। इस योजना का लाभ हजारों युवा अपने खुद के बिजनेस के सपने को इससे साकार करने में लगे हुए हैं। यूपी के MSME विभाग के पास लाखों आवेदन आ चुके हैं और हजारों युवाओं के खाते में काम शुरू करने के लिए पैसा भी आ चुका है।

सूची में 1-2 नहीं बल्कि पूरे 762 प्रोजेक्ट हैं

यूपी में सीएम युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत छोटे से छोटे काम तक के लिए भी ऋण ले दिया जा रहा हैं। वहीं इसके लिये शैक्षिक योग्यता में अगर आप आठवीं पास भी हैं तो समझिए की आप क्वालीफाइड हैं। बता दें कि आप चाय या जूस की दुकान लगाना चाहते हैं या फिर इस योजना के माध्यम से लोन ले सकते हैं। इस प्रोजेक्ट सूची में 1-2 नहीं बल्कि पूरे 762 प्रोजेक्ट हैं, जिनके लिए सरकार लोन दे रही है। वो भी बिना ब्याज के।

22 से ज्यादा सेक्टर है

व्यवसाय शुरू करने के लिये मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में फ्रेंचाइजी लेकर अपना काम करना चाहते हैं, इस योजना के तहत आपको लोन मिल जाएगा। सीएम युवा उद्यमी योजना के तहत 22 से ज्यादा सेक्टर हैं, जिनमें आप अपना काम शुरू कर सकते हैं। फूड प्रोसेसिंग, कृषि सेक्टर, टेक्सटाइल, प्रिंटिंग, आईटी सेक्टर इनमें से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं।

ब्रेड बनाइए या सैलून खोलिए, मिलेगा ऋण

हर सालकी तरह इस साल भी एक लाख युवाओं को स्वरोजगार के अवसर देना लक्ष्य रखा गया है। इसलिए इस योजना के तहत शुरू किए जाने वाले कामों में लगभग हर सेक्टर को कवर किया गया है। आप चाय की दुकान खोलना चाहते हैं या फिर चावल की मिल लगाना चाहते हैं। आप जिम खोलना चाहते हैं या फिर हैंडिक्राफ्ट का काम करना चाहते हैं। आप ब्रेड बनाइए या सैलून खोलिए।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button