मुस्लिम युवक ने चुनाव में पत्‍नी की जीत पर मंदिर में करवाया सुंदरकांड का पाठ

गुना
मध्‍य प्रदेश के गुना जिले के नगरीय निकाय चुनाव (Urban body elections) में कांग्रेस पार्षद (congress councilor) अस्मा खान के वार्ड नंबर 9 से विजयी होने पर उनके पति साजिद खान ने कमरजी महाराज के मंदिर में सुंदरकांड का पाठ करवाया। साजिद की पत्‍नी अस्‍मा खान ने चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 73 वोटों से चुनाव में मात दी है। बता दें कि साजिद खान व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष भी हैं। इस खास मौके पर मंदिर में भजन संध्‍या का आयोजन भी किया गया।

चुनाव के समय मंदिर में मन्नत मांगी थी
कार्यक्रम को लेकर साजिद खान ने कहा कि चुनाव के समय उन्होंने मंदिर में मन्नत मांगी थी। इसी को पूरा करने के लिए मंदिर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके लिए आरोन से एक विशेष भजन मंडली को बुलाया गया था। इस आयोजन के पीछे का मकसद शहर में हिंदू-मुस्लिम एकता, भाईचारे और सांप्रदायिक सद्भाव की परंपरा को आगे बढ़ाना भी है।

जुम्‍मन बजाते थे रामलीला  में ढोलक
ऐसे आयोजनों से समाज में यह संदेश देना चाहिए कि युवा और आने वाली पीढ़ियां फालतू बातें करने की बजाय दिलों को जोड़ने का कार्य करती रहें। ज्ञात हो कि शहर में सांप्रदायिक सौहार्द का इतिहास रहा है। श्री हनुमानजी रामलीला मंडल में क्षेत्र के कथावाचक, स्व. रामस्वरूप शर्मा के साथ जुम्मन चाचा ढोलक बजाते थे। इसी तरह अकबर खान रंगरेज विजयादशमी पर स्वयं रावण का पुतला तैयार करते थे।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »
Back to top button