Narmada Puram: चंद्रयान 3 के सफल होने महारुद्राभिषेक का आयोजन दयाराम पाल

Narmada Puram: उज्जवल प्रदेश, नर्मदा पुरम. निर्वाचन समिति विवेकानंद घाट पर चंद्रमा 3 के सफल होने के लिए नर्मदेश्वर शिवालय में शाम को महा रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा। आचार्य के के मिश्रा के द्वारा भगवान नंदेश्वर महादेव शिवालय में महा रुद्राभिषेक का आयोजन शाम 5 बजे से किया जाएगा।

समिति अध्यक्ष मुकेश देहारी सहित बबलू राजपूत, राहुल, पंडित भरत उपाध्याय, पंडित आशुतोष पारे, महेश यादव, कृपाराम, पत्रकार प्रदीप गुप्ता, आकाश यादव सहित अनेक भक्तगण चंद्रयान सफल हो व विश्व का कल्याण हेतु इस अभिषेक में शामिल होंगे। इसके साथ ही अनेक धार्मिक श्रद्धालु और नागरिक भी मौजूद रहेंगे।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार… More »

Related Articles

Back to top button