Narmada Puram News: नागद्वारी मेले में पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन

Narmada Puram News: दया राम पाल, नर्मदा पुरम. सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ की आराधना की जा रही है। पचमढ़ी में नागद्वारी मेले का आयोजन हो रहा है।

‌यहां पर बाहर के राज्यों से आए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इन श्रद्धालुओं के लिए शिवभक्त सेवा समिति द्वारा तीन दिवसीय निशुल्क भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। समिति के पदाधिकारी प्रकाश शिवहरे ने बताया कि रविवार से शुरू हो रहे इस निशुल्क तीन दिवसीय भंडारे में बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं को भोजन निशुल्क कराया जाएगा।

इसके साथ ही श्रद्धालुओं को चिकित्सा और ठहरने की भी व्यवस्था समिति द्वारा की गई है। भंडारे का समापन 22 अगस्त शाम को होगा । सभी धर्म प्रेमी श्रद्धालु इसमें दान और सेवा कार्य कर धर्म लाभ अर्जित कर सकते हैं। ज्ञात हो कि शिवभक्त सेवा समिति द्वारा विगत कई वर्षों से सतरस्ते स्थित काली मंदिर के पास भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।

विज्ञापन ओर न्यूज के लिए संपर्क करें दया राम पाल, ब्यूरो, नर्मदापुरम, मोबाइल न. 9752566838 

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।
Back to top button