पेट्रोल हुआ और महंगा, दिल्ली में 81 रुपये पर पहुंचा

0
1

नई दिल्ली 
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। गुरुवार को दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल 13 पैसे और डीजल 11 पैसे महंगा हो गया। इस तरह दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 81 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है, जबकि डीजल 73.08 रुपये प्रति लीटर हो गया है।  
 

जानकारों के मुताबिक, रुपये में गिरावट की वजह से तेल की कीमतों का बढ़ना तय है, लेकिन अगले कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए सरकार कीमतों को नियंत्रित जरूर करना चाहेगी। बता दें कि बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल 80.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल 72.97 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिका था। मुंबई में बुधवार को पेट्रोल और डीजल क्रमश: 88.26 और 77.47 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिके। 
 

Previous articleफिल्म ‘पंगा’ के सितारों में शामिल हुए 2 नए चेहरे
Next articleइंद्र हर कढ़ी
उज्जवल प्रदेश भारत की सभी अपडेटेड ख़बरों, रिपोर्ट, लेख और राय लोगों तक पहुंचने वाली स्वतंत्र न्यूज़ वेबसाइट हैं। उज्जवल प्रदेश मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से संबंधित सभी समाचारों के लिए सर्वश्रेष्ठ मंच है। जो #मध्य प्रदेश, #छत्तीसगढ़, #राष्ट्र और #विश्व के हर वर्ग से समाचार प्रदान करती है। इस वेबसाइट में जीवन शैली, कला और संस्कृति, जीवन शैली और कई अन्य पर विभिन्न समाचार और लेख भी हैं।आप हमारे चैनल को सब्स्क्राइब करके यू-ट्यूब पर उज्जवल प्रदेश से जुड़े रह सकते हैंMobile: 8770277072 Email: ujjwalpradesh2017@gmail.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here