फैशन डिजाइनर मर्डर केस: मरे हुए पिता पुलिस थाने पहुंचे!

मुंबई
फैशन डिजाइनर सुनीता सिंह हत्याकांड मामले में ओशिवारा पुलिस ने एक और खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, सुनीता हत्याकांड मामले में सुनीता के पति और आरोपी लक्ष्य सिंह के पिता कुलदीप सिंह सोमवार को थाने पहुंचे। ओशिवारा पुलिस थाने में पहुंचकर उन्होंने अपने जिंदा होने की गवाही पेश की। बता दें कि सुनीता सिंह हत्याकांड में आरोपी बेटे लक्ष्य ने पुलिस को अपने पिता कुलदीप सिंह की मौत हो जाने की बात कही थी।
लक्ष्य ने पुलिस को कहा था कि पिता की मौत हो जाने के बाद उसकी मां सुनीता के जिस्म पर पिता की आत्मा आती है। उससे अजीबोगरीब हरकतें करवाती है। कुलदीप ने पुलिस से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह जिंदा हैं।
थाने पहुंचे कुलदीप ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मेरे बेटे लक्ष्य ने मेरे बारे में क्या-क्या बातें कही हैं। क्या बयान दिया है।' उन्होंने बताया कि सुनीता की मौत की घटना के दूसरे दिन जब टीवी चैनलों और अखबारों में इस संबंध में खबर देखी और पढ़ी तब जाकर उन्हें सुनीता की मौत हो जाने की जानकारी मिली। कुलदीप ने बताया, 'परिजन से संपर्क करने के लिए भी कुछ लोगों का फोन आया। हालांकि, मैं अपनी मौत की खबर सुनकर हैरान रह गया था, लेकिन यह किसने कहा मुझे अभी यह नहीं मालूम है।'
पत्नी लेती थी ड्रग्स
बेटे लक्ष्य के बारे में पूछने पर कुलदीप ने कहा, 'वह मेरे संपर्क में नहीं है। काफी सालों से हमने आपस में बात नहीं की है। इस वजह से उसको लगा होगा की पापा जिंदा नहीं हैं। लक्ष्य ड्रग्स लेता था कि नहीं, उसके बारे में भी मुझे जानकारी नहीं है। मैंने अपनी पत्नी के बारे में सुना था कि वह ड्रग्स लेती हैं। मगर, बेटा लक्ष्य पर कभी ड्रग्स लेने का शक ही नहीं हुआ। इस वजह से मेरा मानना है कि लक्ष्य मां की हत्या नहीं कर सकता है।'
'पूरा विश्वास, होगी निष्पक्ष जांच'
आरोपी लक्ष्य के पिता ने कहा कि उन्हें प्रशासन पर पूरी उम्मीद है कि वह निष्पक्ष जांच करेगा। गौरतलब है गुरुवार दोपहर लोखंडवाला स्थित एक फ्लैट से सुनीता सिंह का शव पुलिस ने संदिग्ध हालत में बरामद किया था। उसकी हत्या करने के शक में पुलिस ने सुनीता के बेटे लक्ष्य को पहले हिरासत में लिया और बाद में उसको गिरफ्तार कर लिया। अदालत के आदेश पर आरोपी अभी पुलिस हिरासत में है। मामले की जांच ओशिवारा पुलिस कर रही है।