केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 4% की वृद्धि!

सरकार ने महंगाई के जो आंकड़े जारी किए हैं उसके अनुसार साल 2023 की शुरुआत में केंद्र सरकार के कर्मचारियों को लगभग 4% DA HIKE मिलने की संभावना है। यह न्यूनतम 3 प्रति भी हो सकता है।

नई दिल्ली. सातवां वेतनमान के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के कैलकुलेशन का समय आ गया है। आंकड़े सामने आ गए हैं। स्पष्ट हो गया है कि नए साल 2023 के शुरुआत में भारत सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता में कितनी वृद्धि मिलेगी।

सरकार ने महंगाई के जो आंकड़े जारी किए हैं उसके अनुसार साल 2023 की शुरुआत में केंद्र सरकार के कर्मचारियों को लगभग 4% DA HIKE मिलने की संभावना है। यह न्यूनतम 3 प्रति भी हो सकता है। फिलहाल कर्मचारियों को 38% महंगाई भत्ता मिल रहा है। यदि 4% की महंगाई भत्ता वृद्धि मिलती है तो उनका कुल महंगाई भत्ता 42% हो जाएगा। जो महंगाई से लड़ने में काफी मदद करेगा।

केंद्रीय कर्मचारियों का DA एरियर्स अभी भी पेंडिंग

सेंट्रल गवर्नमेंट एंप्लाइज के 18 महीने के पेंडिंग एरियर पर भी कोई फैसला लिया जाना है। कर्मचारियों का जनवरी 2020 से जून 2021 तक 18 महीनों का डीए एरियर कोविड-19 महामारी के कारण पेंडिंग है। सरकार हर साल 2 बार जनवरी और जुलाई में डीए में बढ़ोतरी करती है लेकिन सरकार ने इस अवधि में कोरोना की वजह से डीए में बढ़ोतरी नहीं की थी। इसलिए कर्मचारी लगातार सरकार से इसे बढ़ाने को लेकर मांग कर रहे हैं।

42% पहुंच सकता है महंगाई भत्ता

केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का तोहफा अगले साल मिलेगा. ये जनवरी 2023 से लागू होगा. लेकिन, इसका ऐलान मार्च 2023 में होली के आसपास होगा. 4 फीसदी के उछाल के साथ महंगाई भत्ता 42 फीसदी पर पहुंच जाएगा. मिनिमम बेसिक सैलरी पर कुल 720 रुपए प्रति महीने का इजाफा होगा.

वहीं, अधिकतम सैलरी रेंज के लिए 2276 रुपए प्रति महीना बढ़ेंगे. दरअसल, लेबर म‍िन‍िस्‍ट्री ने All India Consumer Price Index- Industrial workers (AICPI) के आंकड़े जारी किए हैं. सितंबर में ये आंकड़ा 131.2 पर रहा है. जून के मुकाबले सितंबर 2022 तक AICPI इंडेक्स में कुल 2.1 फीसदी की तेजी आई है. पिछले महीने अगस्त की तुलना में देखें तो 1.1 फीसदी का उछाल रहा है.

2022 की दूसरी छमाही से जुड़ेगा DA

दूसरी छमाही में AICPI इंडेक्स के नंबर्स से तय होगा कि जनवरी 2023 में कितना महंगाई भत्ता (Dearness allowance) बढ़ेगा. दिसंबर 2022 तक के आंकड़ों के आधार पर महंगाई भत्ते का इजाफा होगा. अभी सितंबर तक के आंकड़े आए हैं. DA को हर 6 महीने में रिवाइज किया जाता है. पहला जनवरी और दूसरी जुलाई से लागू होता है. जनवरी 2023 में होने वाला इजाफा दिसंबर तक आए आंकड़ों के हिसाब से होगा. मार्च 2023 में इसका ऐलान होली के आसपास होगा. फिलहाल, 38 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है.

सैलरी में कितना आएगा अंतर?

न्यूनतम वेतन 18,000 रुपए पर कैलकुलेशन करें तो…
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (42%) 7560 रुपए/महीने
3. अबतक महंगाई भत्ता (38%) 6840 रुपए/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7560-6840 = 720 रुपए/महीने
5. सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपए

अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपए पर कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (42%) 23898 रुपए/महीने
3. अबतक महंगाई भत्ता (38%) 21622 रुपए/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 23898-21622 = 2276 रुपए/महीने
5. सालाना सैलरी में इजाफा 2276X12= 27312 रुपए

Related Articles

Back to top button