7th Pay Commission: 31 मार्च तक ये काम करने पर मिलेंगे 4500 रुपए…
7th Pay Commission | Children Education Allowance: केन्द्रीय कर्मचारियों को होली से पहले एक खुशखबरी और मिलने जा रही है. क्योंकि सरकार अब कर्मचारियों को चिल्ड्रेन एजुकेशन अलाउंस देने का प्लान कर रही है.
7th Pay Commission in Hindi: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. केन्द्रीय कर्मचारियों को होली से पहले एक खुशखबरी और मिलने जा रही है. क्योंकि सरकार अब कर्मचारियों को चिल्ड्रेन एजुकेशन अलाउंस देने का प्लान कर रही है. आपको बता दें कि हाल ही में सरकार ने अपने कर्मचारियों के डीए में इजाफा किया था. लेकिन कोरोना के बाद से चिल्ड्रेन एजुकेशन अलाउंस नहीं मिल पाया था.
बताया जा रहा है कि यदि आप 31 मार्च तक अलाउंस के लिए क्लेम कर लेते हैं तो आपकी सैलरी में अलाउंस क्रेडिट हो जाएगा. आपको बता दें कि इसके लिए आपको किसी ऑफिशियल डॉक्यूमेंट्स की भी जरूरत नहीं होगी. क्लेम करने के बाद आपके खाते में 4500 रुपए की साहयता धनराशि डाल दी जाएगी..
Also Read: Vastu Tips: जानें घर की सीढ़ियां वास्तु के अनुसार कैसी होनी चाहिए
Children Education Allowance – 7th Pay Commission
दरअसल, सरकारी नौकरी में बच्चों की पढ़ाई के लिए भी भत्ता दिया जाता है. जो कि 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक हर महीने 2,250 रुपये होता है. लेकिन जब से कोरोना आया है तब से चिल्ड्रेन एजुकेशन अलाउंस मिलना बंद हो गया है. दावा किया जा रहा है कि यदि कर्मचारी 31 मार्च से पहले भत्ते के क्लेम कर लेंगे तो उनके खाते में सैलरी के साथ चिल्ड्रेन एजुकेशन अलाउंस भी डाल दिया जाएगा. क्लेम के लिए केंद्रीय कर्मचारियों को स्कूल का प्रमाणपत्र और क्लेम डॉक्यूमेंट्स लगाने होते हैं. यही नहीं स्कूल से मिलने वाला डिक्लेरेशन भी इन डॅाक्यूमेंट्स के साथ सब्मिट करना अनिवार्य होता है. इसके अलावा बच्चे ने जिस एकेडमिक कैलेंडर में पढ़ाई की है उसका भी जिक्र होता है. CEA क्लेम के लिए बच्चे का रिपोर्ट कार्ड, सेल्फ अटेस्टेड कॉपी और फीस की रसीद भी लगानी होती है.
ये काम करना भी जरूरी
जानकारी के मुताबिक, जुलाई 2023 में डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DoPT) ने एक ऑफिस ऑफ मेमोरेंडम (OM) जारी किया था. जिसमें बताया गया था कि केंद्रीय कर्मियों को चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस क्लेम करने में दिक्कतें आई हैं. ऑनलाइन फीस जमा कराने के बाद भी स्कूल से SMS/e-mail के जरिए रिजल्ट/रिपोर्ट कार्ड्स नहीं भेजे गए. इसलिए 31 मार्च तक अपना क्लेम का काम निपटा लें. अन्यता साहयता राशि के रूप में मिलने वाले 4500 रूपए से हाथ धो बैठोगे.
सड़क किनारे बैठे दो शख्स पर महिला ने चढ़ा दी स्कूटी, काफी ट्रेंड हो रहा ये Viral Video