Bihar News : 12वीं पास छात्राओं को मिलेंगे 10-10 हजार, ऐसे करना होगा आवेदन

Bihar News :मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट प्रोत्साहन योजना के तहत 3,45,765 छात्राओं को 10-10 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी

Latest Bihar News : उज्जवल प्रदेश, पटना. बिहार में अब मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट प्रोत्साहन योजना के तहत 3,45,765 छात्राओं को 10-10 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. साल 2021 में जिन छात्राओं ने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है उन्हें ई कल्याण पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. जिसके बाद प्रोत्साहन राशि मिलेगी.

बिहार में, इंटरमीडिएट के साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्‍ट्रीम से पास छात्राओं को मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट प्रोत्साहन योजना के तहत 10-10 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाती है. इस राशि का लाभ उन छात्राओं को मिलता है, जिनकी शादी नहीं हुई है.

तीनों स्‍ट्रीम में पास हुई छात्राओं की लिस्‍ट बिहार बोर्ड ने जारी कर दी है, छात्राओं के पास प्रोत्साहन राशि लेने के लिए राष्ट्रीयकृत बैंक खाता होना अनिवार्य है. छात्राओं को अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके बाद उन्हें यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन करने के लिए ई-कल्याण पोर्टल पर जाना होगा जहां रजिस्ट्रेशन करने के बाद एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा.

सभी जांच पूरी होने के बाद छात्राओं को प्रोत्साहन राशि सीधे अपने बैंक खाते में मिलेगी. बता दें कि पटना जिला में 30 हजार छात्राओं को यह प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इसके लिए छात्राओं को आवेदन करना होगा. केवल उन्‍हीं छात्राओं को यह राशि मिलेगी जो इसके लिए आवेदन करेंगी.

Back to top button