चीन ने एएलएसी पर दो साल मे बढ़ाई जबरदस्त सैन्य ताकत

  बीजिंग
 चीन ने पूर्वी लद्दाख में गतिरोध शुरू होने के बाद पिछले दो साल में अपनी सामरिक ताकत को कई गुना बढ़ा लिया है। खुफिया एजेंसियों को मिले इनपुट के अनुसार, चीन ने भारत के साथ लगी सीमा के नजदीक कई नए मिलिट्री कैंप स्थापित किए हैं। इतना ही नहीं, चीन ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल से 100 किलोमीटर की रेंज में लंबी दूरी तक मार करने वाले तोपखाने और रॉकेट सिस्टम, अडवांस एयर डिफेंस सिस्टम, रनवे अपग्रेडेशन और लड़ाकू विमानों को रखने के लिए हार्ड एंटी ब्लास्ट शेल्टर्स का निर्माण किया है। इससे साफ तौर पर मालूम चलता है कि चीन का लक्ष्य भारत की सीमा का बड़े पैमाने पर सैन्यीकरण है। यही कारण है कि भारत भी चीन से जुड़ी सीमा के नजदीक तेजी से इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित कर रहा है।

सैनिकों की क्षमता 20 हजार से 1 लाख 20 हजार की
द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, एलएसी से जुड़े पूरे पश्चिमी इलाके में गतिरोध शुरू होने से पहले 2020 तक 20000 सैनिकों के आवास की व्यवस्था थी। एक आधिकारिक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर खुफिया जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि चीन ने अब 1 लाख 20 हजार सैनिकों को सीमा के नजदीक रखने के लिए शेल्टर और मिलिट्री कैंप तैयार कर लिए हैं। उन्होंने इन मिलिट्री कैंप को पावर सप्लाई के लिए एलएसी के साथ-साथ जुड़े इलाकों में कैप्टिव सौर ऊर्जा और छोटी जल विद्युत परियोजनाएं भी स्थापित की हैं। इससे उनकी सर्दियों में रहने की क्षमता कई गुना बढ़ जाती है। यह चीन के उन मॉडल गांवों से अलग है, जिसे एलएसी के पास कई इलाकों में बसाया गया है।

लगातार सैन्य डिवीजनों को कर रहा रोटेट
रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा है कि यह सैन्य निर्माण एलएसी से चीन की तरफ 100 किमी के भीतर है। चीन के शिनजियांग सैन्य जिले के तहत चार पीएलए डिवीजनों को पूर्वी लद्दाख की ओर मूव किया जा रहा है। 2020 में, जब गतिरोध शुरू हुआ, तब इस इलाके में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के चौथे और छठे डिवीजन तैनात थे। 2021 में 8वें और 11वें डिवीजनों को तैनात किया गया था। इस साल, चौथे और छठे डिवीजनों को रोटेशन के हिस्से के रूप में फिर से तैनात किया गया है। ये सभी डिवीजन कंबाइंड आर्म्स ब्रिगेड में परिवर्तित होने की प्रक्रिया में हैं। इन ब्रिगेड के हथियारों और उपकरणों को पहले ही अपग्रेड किया जा चुका है।

चीन ने एलएसी पर हथियारों को किया अपग्रेड
चीनी सेना ने चौथे डिवीजन में मौजूद बख्तरबंद रेजिमेंट में ZTQ 15 (टाइप 15) नाम के तीसरी पीढ़ी के आधुनिक लाइट टैंक को शामिल किया है। यह टैंक पहले से मौजूद ZTZ-88 पहली पीढ़ी के टैंकों की जगह ले रहा है। वहीं, छठवें डिवीजन में शामिल टाइप 96 ए सेकेंड जेनरेशन टैंक में फायर कंट्रोल सिस्टम को अपग्रेड किया गया है। इसी तरह दो मैकेनाइज्ड ब्रिगेड, जो व्हील्ड ऑर्मर्ड पर्सनल कैरियर को ऑपरेट करते हैं, उनमें लेटेस्ट ZTL-11 ऑर्मर्ड पर्सनल कैरियर को तैनात किया गया है। यह वाहन पुराने पड़ चुके ZBL-08 एपीसी की जगह ले रहा है। चीन ने अमेरिकी हम्वी की तरह दिखाई देने वाले CSK सीरीज के ज्वाइंट लाइट टेक्टिकल व्हीकल को शामिल किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button