देहरादून: हादसे में कांस्टेबल की राकेश राठौर मौत के मामले में चीता पुलिसकर्मी निलंबित

देहरादून
हर्रावाला के निकट हुए सड़क हादसे में पुलिस कांस्टेबल की मौत के मामले में एसएसपी जन्मेज्य खंडूडी ने चीता पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। एसएसपी ने बताया कि बीते सोमवार की देर रात हर्रावाला के निकट हाईवे पर मोटरसाइकिल टकराने से कांस्टेबल राकेश राठौर की मौत हो गई थी। आरोप है हादसे की सूचना मिलने सबसे पहले मौके पर पहुंचे रुषेन्दर सैनी घायल को अस्पताल पहुचाने के बजाए वीडियो बनाते रहे। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। घटना के मामले में डीजीपी अशोक कुमार ने एसपी ट्रैफिक व एसएसपी की ओर से सीओ नेहरू कालोनी से जांच करवाई जा रही है। एसएसपी ने बताया प्राथमिक जांच ने बाद चीता पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा पीआरडी के जवान को मूल तैनाती पर भेज दिया गया है।

करंट से बिजली कर्मचारी झुलसा
ऋषिकेश: बिजली के खंभे पर कार्य कर रहा कर्मचारी करंट लग जाने के कारण झुलस गया, जिसे उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम धारकोट यमकेश्वर निवासी ऊर्जा निगम कर्मचारी चंद्र मोहन (53 वर्ष)पुत्र नारायण सिंह गुरुवार की सुबह धारकोट में बंद पड़ी लाइन को खंबे पर चढ़कर ठीक कर रहा था। अचानक खंबे में करंट फैल जाने के कारण वह झुलस गया। जिसे उसी के साथी उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाए। जहां उसका उपचार जारी है। चंद्रमोहन का कहना था कि जिस समय वह खंभे पर चढ़ा उस समय उन्होंने शट डाउन ले लिया था, लेकिन उसके बावजूद भी बारिश के कारण खंबे में बिजली का करंट दौड़ गया। जिससे वह झुलस गया है। चिकित्सकों का कहना है कि उसकी हालत खतरे से बाहर है।

Show More

Related Articles

Back to top button