Election Dates News : 5 राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें पांचों राज्यों का समीकरण

Election Dates News : पांच राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधासभा चुनाव को लेकर भारतीय चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस की है

Latest Election Dates News : उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली .  देश के पांच राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधासभा चुनाव को लेकर भारतीय चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस की है। इन पांच राज्यों में कुल 679 विधानसभा सीटें हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इनमें 16.14 करोड़ कुल मतदाता हैं, जिनमें से 8.2 करोड़ पुरूष है और महिला वोटरों की तादाद 7.8 करोड़ है। मिजोरम में कुल मतदाता 8.52 लाख, छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़, मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़, राजस्थान में 5.25 करोड़ और तेलंगाना में 3.17 करोड़ हैं।

60 लाख युवा पहली बार मतदान का उपयोग करेंगे। 5 राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 679 विधानसभा क्षेत्रों में 1.77 लाख मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। 1 लाख से अधिक पीएस के पास वेबकास्टिंग सुविधा होगी। इन राज्यों में विधानसभा चुनाव 7 नवंबर से 30 नवंबर के बीच होंगे और इसके नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

सबसे पहले मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा. इसके बाद मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा. छत्तीसगढ़ में 2 चरणों 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं, 23 नवंबर को राजस्थान और 30 नवंबर को तेलंगाना में वोट डाले जाएंगे. सभी 5 राज्यों में नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.

राज्य वोटिंग कितनी सीटें
मिजोरम 7 नवंबर 40 सीटें
मध्यप्रदेश 17 नवंबर 230 सीटें
छत्तीसगढ़ 7 और 17 नवंबर 90 सीटें
राजस्थान 23 नवंबर 200 सीटें
तेलंगाना 30 नवंबर 119 सीटें

*सभी 5 राज्यों के नतीजे एक साथ 3 दिसंबर को आएंगे.

मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान

40 सीटों वाले मिजोरम में एक चरण यानी 7 नवंबर को मतदान होना है. मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर 2023 को खत्म होने वाला है. राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव नवंबर 2018 में हुआ था, जिसमें मिजो नेशनल फ्रंट ने जीत हासिल की थी और राज्य में सरकार बनाई थी. तब जोरमथांगा मुख्यमंत्री बने थे.

मध्यप्रदेश सीटें- 230, 17 नवंबर को मतदान

230 सीटों वाले मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को 1 चरण में मतदान होगा. राज्य में विधानसभा का कार्यकाल 6 जनवरी 2024 को समाप्त होने वाला है. राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव नवंबर 2018 में हुआ था. उस चुनाव में कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनाई थी और कमलनाथ मुख्यमंत्री बने थे. लेकिन मार्च 2020 में, 22 कांग्रेस (Congress) विधायकों ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए थे. इसके बाद राज्य सरकार गिर गई थी और मुख्यमंत्री कमल नाथ को इस्तीफा देना पड़ा था. इसके बाद भाजपा ने राज्य में सरकार बनाई थी और शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बने थे.

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा. यहां 7 और 17 नवंबर को वोटिंग होगी. 90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल 3 जनवरी 2024 को खत्म होगा. पिछला विधानसभा चुनाव नवंबर 2018 में हुआ था. इस चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी और भूपेश बघेल राज्य के मुख्यमंत्री बने थे.

राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान

राजस्थान में विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी 2024 को खत्म होने वाला है. राज्य की 200 सीटों पर 23 नवंबर को मतदान होगा. 2018 में हुए चुनाव में कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनाई थी और अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने थे.

तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान

तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल 16 जनवरी 2024 को खत्म होने वाला है. 119 सीटों वाले तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होगी. यहां पिछली बार दिसंबर 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे और तेलंगाना राष्ट्र समिति ने राज्य में सरकार बनाई थी. इसका नाम अब भारत राष्ट्र समिति कर दिया गया. चंद्रशेखर राव दूसरी बार मुख्यमंत्री बने थे.

5 राज्यों में 16 करोड़ वोटर

चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि 5 राज्यों की 679 सीटों पर 16 करोड़ मतदाता हैं. इनमें से 60 लाख वोटर पहली बार वोट डालेंगे. मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़, राजस्थान में 5.25 करोड़ और तेलंगाना में 3.17 करोड़, छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़ और मिजोरम में 8.52 लाख मतदाता हैं. इन राज्यों में 1.77 लाख मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.

Show More

Related Articles

Back to top button
Join Our Whatsapp Group