Gujarat Morbi Cable Bridge News : मच्छु नदी में गिरा केबल ब्रिज, PM ने ली हादसे की जानकारी

Gujarat Morbi Cable Bridge News in Hindi : गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बने केबल ब्रिज के अचानक टूट जाने से कई लोग नदी में गिर गए हैं. इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. पुलिस और प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. लोगों को नदी से बाहर निकालने का क्रम जारी है. Cable bridge collapses in Gujarat, several feared hurt.

Gujarat Morbi Cable Bridge News Live : उज्जवल प्रदेश, अहमदाबाद. गुजरात के मोरबी इलाके के माच्छू नदी में रविवार को एक केबल ब्रिज गिर गया। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की आशंका है। हालांकि इस हादसे में अभी तक कितने लोग हताहत हुए हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

जानकारी के मुताबिक पुल टूटने से नदी में काफी संख्या में लोग गिर गए हैं। ऐसी जानकारी मिली है कि हादसे के दौरान पुल पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे। पुलिस और जिला प्रशासन के लोग बचाव कार्य में लगे हुए हैं। Cable bridge collapses in Gujarat, several feared hurt.

बताया जा रहा है कि केबल ब्रिज काफी पुराना है और महज 5 दिन पहले ही इसे रिनोवेशन के बाद चालू किया गया था। रिनोवेशन के बाद भी इतना बड़ा हादसा होने पर अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

Gujarat Morbi Cable Bridge News

पिछले 7 महीने से इस पुल की मरम्मत चल रही थी। रेनोवेशन का काम एक ट्रस्ट ने किया था। इतने समय बाद पुल खुलने के कारण रविवार को बड़ी तादाद में लोग अपने परिवारों के साथ पुल पर तस्वीरें और सेल्फी लेने के लिए पहुंचे थे।

हादसे के बाद केबल ब्रिज की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें नजर आ रहा है कि ब्रिज बीच से टूटकर नदी में समा गया है। तस्वीरों में नजर आ रहा है कि ब्रिज टूटने के बाद कई लोग बीच में भी फंस गए हैं, जो टूटे हुए ब्रिज को पकड़कर किसी तरह बचने की कोशिश कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री से की बात

प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी में हुई दुर्घटना के बारे में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और अन्य अधिकारियों से बात की। उन्होंने इस हादसे में बचाव अभियान के लिए टीमों को तत्काल लगाने को भी कहा। पीएम मोदी ने इस हादसे की स्थिति की बारीकी से निगरानी करने को कहा। उन्होंने प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने के लिए भी कहा है।

सीएम भूपेंद्र पटेल ने जताया दुख

हादसे पर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट करके कहा है कि मोरबी में ब्रिज गिरने के हादसे का मुझे गहरा दुख हुआ है। राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों के तत्काल उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। मैं जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं।

Related Articles

Back to top button