स्वाति मालीवाल ‘पिटाईकांड’ में दिल्ली पुलिस ने CM आवास का CCTV का DVR किया जब्त
Swati Maliwal News: स्वाति मालीवाल की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अरविंद केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। बिभव की गिरफ्तारी से मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल तिलमिला गए हैं।
Swati Maliwal News: दिल्ली के सीएम हाउस में हुई आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की कथित पिटाई ने सियासत में उबाल ला दिया है। स्वाति मालीवाल की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अरविंद केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। बिभव की गिरफ्तारी से मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल तिलमिला गए हैं। केजरीवाल ने कल को ‘आप’ नेताओं के साथ रविवार दोपहर में भाजपा मुख्यालय कूच करने का ऐलान कर माहौल को और गर्म कर दिया है।
दिल्ली पुलिस ने ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा आज रविवार को घोषित विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर भाजपा मुख्यालय पर सुरक्षा बढ़ा दी है। दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर भाजपा कार्यालय के बाहर ‘आप’ के विरोध प्रदर्शन की योजना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने भी एक एडवाइजरी जारी की गई है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है और इलाके की नाकेबंदी कर दी गई है। पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे कई ‘आप’ कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है।
अरविन्द केजरीवाल ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन और संजय सिंह जैसे ‘आप’ नेताओं को जेल भेजने का ‘खेल खेलने’ का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि वे हमारी पार्टी के पीछे पड़ गए हैं और हमारे नेताओं को एक के बाद एक जेल भेज रहे हैं।
Also Read: Ajab Gajab: स्टूल पर खड़े होकर हाथी चढ़ गए टेम्पो पर, देखें वायरल वीडियो
आज उन्होंने मेरे पीए बिभव कुमार को जेल भेज दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा कह रही है कि वे ‘आप’ सांसद राघव चड्ढा और दिल्ली के मंत्रियों आतिशी और सौरभ भारद्वाज को भी जेल को भेजेंगे। उन्होंने कहा कि मैं अपने विधायकों और सांसदों के साथ कल दोपहर में भाजपा कार्यालय जाऊंगा ताकि प्रधानमंत्री जिसे चाहें जेल भेज सकें।
Also Read: Noorjahan: दुर्लभ आम के बचे सिर्फ 10 पेड़, MP सरकार चिंतित
आज रो रही होगी निर्भया की आत्मा: मनोज तिवारी
उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी ने कहा- आज अरविंद केजरीवाल एक महिला को पीटने वाले को बचाने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आज निर्भया की आत्मा भी रो रही होगी कि जिन लोगों ने महिला सुरक्षा की कसम खाई थी आज वे महिला को पीटने वाले को बचाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।