बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 12,781 नए मामले,एक्टिव केस 76 हजार के पार

नई दिल्ली

देश में कोरोना के मामलों (Corona Virus) में फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है और लगातार चौथे दिन 12 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से आज सुबह सोमवार को जारी अपडेट आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,781 नए मामले सामने आए. लगातार बढ़ रहे केस की वजह से देश में एक्टिव केस (Active Cases) का आंकड़ा 76 हजार को पार कर गया है. इस समय 76,700 एक्टिव केस हैं. जबकि इस दौरान 18 मरीजों की मौत कोरोना की वजह से हो गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, आज सुबह 12,781 नए मामले आने से कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 43,309,473 हो गई है. इससे पहले कल रविवार को एक दिन में कोरोना वायरस के 12,899 नए मामले सामने आए थे. जबकि 18 जून को एक दिन में 13,216 नए मामले सामने आए थे, 17 जून को कोरोना के 12,847 नए मामले सामने आए. इन पिछले 4 दिनों में रोजाना 12 हजार से ज्यादा नए केस आ रहे हैं.

एक्टिव केस की संख्या 72 हजार से बढ़कर 76 हजार हुई

मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में 8,537 का इजाफा हो गया. एक्टिव केस की संख्या 76 हजार को पार कर गई है और अब यह 76,700 तक पहुंच गई है. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 72,474 से बढ़कर अब 76,700 हो गई है. देश में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.32 फीसदी हो गई है.

भारत में बीते 24 घंटे में संक्रमण की वजह से 18 और लोगों की मौत हो गई. कल कोरोना से 15 लोगों की मौत हुई थी. 18 और लोगों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,24,873 हो गई है.

अब तक वैक्सीन की 196.18 करोड़ से अधिक खुराक

मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 196.18 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. नए आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश में 1,96,18,66,707 खुराक दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 2,80,136 खुराक दिए गए.

कोरोना: दैनिक संक्रमण भारत में 4.32 प्रतिशत

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 4.32 प्रतिशत पहुंच गया है जबकि साप्ताहित संक्रमण दर अभी 2.62 प्रतिशत है। देश में vS कोविड -19 मामले पिछले सात दिनों में करीब 80,000 दर्ज किए गए हैं। ये पिछले चार महीनों में सबसे अधिक है। वहीं, इससे पहले के हफ्ते की तुलना में पिछले हफ्ते में नए कोरोना केस में 62 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

कोरोना: इन पांच राज्यों से सबसे अधिक नए केस

भारत में सबसे अधिक नए केस पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र से सामने आए। यहां रविवार को 4,004 नए मामले मिले। एक मरीज की मौत भी हो गई। महाराष्ट्र में संक्रमण के नए मामलों में 2,087 मामले अकेले मुंबई के हैं।

इसके अलावा केरल से 3376 नए केस रविवार को मिले। यहां 11 मरीजों की मौत दर्ज की गई। देश की राजधानी दिल्ली से 1530 और तमिलनाडु से 692 नए मामले मिले। वहीं कर्नाटर से 623 नए केस सामने आए।

 

Show More

Related Articles

Back to top button