Kangana Ranaut Controversy: अब रिपोर्टर से भिड़ीं कंगना रनौत, वीडियो वायरल

Kangana Ranaut Controversy: नई दिल्ली. सांसद कंगना रनौत जब से मंडी सीट से जीतकर संसद पहुंची हैं, तब से कंगना किसी न किसी विवाद में फंसती नजर आ रही हैं। अभी कुछ दिन पहले ही वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मारा था।

Kangana Ranaut Controversy: नई दिल्ली. सांसद कंगना रनौत जब से मंडी सीट से जीतकर संसद पहुंची हैं, तब से कंगना किसी न किसी विवाद में फंसती नजर आ रही हैं। अभी कुछ दिन पहले ही वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मारा था।

यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि एक और विवाद खड़ा हो गया है। अब कंगना रनौत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक रिपोर्टर से उलझती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो संसद भवन के बाहर का है, जहां मौजूद मीडियाकर्मियों में से एक ने कंगना रनौत से एक सवाल पूछा, जिस पर अभिनेत्री भड़क गईं और उससे झगड़ने लगीं।

अब रिपोर्टर से भिड़ीं कंगना रनौत

पूरे देश में अभिनेत्री से सांसद बनीं कंगना रनौत के साथ हुए थप्पड़ कांड ने हलचल मचा दी है। इस मामले में कई बॉलीवुड सितारों ने कंगना रनौत का समर्थन किया है।

Also Read: Mohan Cabinet Meeting: स्वास्थ्य विभाग में होंगी 40 हजार नई भर्तियां

वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो महिला को थप्पड़ मारने वाले सीआईएसएफ जवान कुलविंदर का समर्थन कर रहे हैं। इन सब के बीत जाने के बाद अब ताजा मामला सामने आया है जिसमें शपथ ग्रहण समारोह के दिन कंगना रनौत संसद के बाहर देखी गईं, इस दौरान जब वहां मौजूद एक रिपोर्टर ने सवाल पूछा तो एक्ट्रेस उससे झगड़ने लगीं।

कुलविंदर कौर के खिलाफ धाराओं में मामला दर्ज

वहीं अब CISF की महिला अधिकारी विनय काजला का कहना है कि थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर अब माफी मांग रही हैं। CISF अधिकारी विनय काजला ने कहा कि घटना के बाद मैं चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचा, मामले की पूरी जानकारी ली, इसके बाद मैंने सीआईएसएफ अधिकारियों के साथ बैठक की और एयरपोर्ट की सुरक्षा का जायजा लिया, फिलहाल मोहावली पुलिस ने कुलविंदर कौर के खिलाफ धारा 323 और 341 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Also Read: पीएम मोदी ने दिया 400 का लक्ष्य, अति आत्मविश्वास में सोए नेता, RSS ने गिनाई खामियां

विनय काजला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह बात स्वीकार की जाती है कि सुरक्षा में चूक हुई है और इसकी जांच की जा रही है, इस मामले में आरोपी कुलविंदर अब माफी मांग रही हैं, काजला ने यह भी कहा कि मैंने खुद दिल्ली में अभिनेत्री कंगना रनौत से मुलाकात की और उनसे माफी मांगी।

Onion Prices: प्याज के बढ़ते दाम से निकलेंगे आंसू, हो जायगी इतनी कीमत…

Related Articles

Back to top button