Leave Encashment: सरकार ने दिया प्राइवेट कर्मचारियों को तोहफा, अब छुट्टी के बदले मिलेंगे ज्यादा पैसे

Leave Encashment News: सभी कंपनियां अपने कर्मचारियों को तीन प्रकार की छुट्टियां देती हैं. इन छुट्टियों में मेडिकल, कैजुअल और पेड या अर्न्ड लीव शामिल होती हैं. कंपनी की पेड लीव को कर्मचारी जॉब छोड़ते समय इनकैश करा सकते हैं.

Leave Encashment News: सरकार ने प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचरियों को एक बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने कर्मचारियों को छुट्टी के बदले मिलने वाले पैसे को बढ़ा दिया है. अब कर्मचारियों को 25 लाख तक मिलने वाली लीव एनकैशमेंट पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. पहले ये लिमिट 3 लाख थी जिसे अब बढ़ा दिया गया है. इससे प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों की मौज हो गई है.

इस फैसले को बजट 2023 के प्रस्ताव अनुरूप लागू किया गया है. जो कि 1 अप्रैल 2023 से लागू हो गया है. बता दें, हर कंपनी अपने कर्मचारियों को तीन तरह की छुट्टियां देती हैं. इसमें मेडिकल, कैजुअल और पेड या अर्न्ड लीव शामिल हैं. कंपनी की पेड लीव को कर्मचारी जॉब छोड़ते समय इनकैश करा सकते हैं.

क्या होती हैं पेड लीव?

पेड लीव और अर्न्ड लीव वो होती है जो कर्मचारियों को उनकी छुट्टी के बदले पैसे मिलते हैं. कर्मचारी इसे कैश करा सकते हैं. ऐसी छुट्टिओं को कर्मचारियों नौकरी छोड़ने पर या रिटायर होने पर कैश करा सकते हैं. हालांकि, हर कंपनी का अपना कैश लीव को लेकर रूल होता है. यानी वो कितनी छुट्टियां कैश करेंगे ये कंपनी पर ही निर्भर करता है.

कर्मचारियों को ऐसे मिलेगा फायदा

छुट्टियों के बदले पैसे लेने की लिमिट को 3 लाख से 25 लाख तक बढ़ा दिया है. इससे प्राइवेट सेक्टर में जॉब करने वाले कर्मचारियों को छुट्टी के बदले अब ज्यादा पैसे मिलेंगे. नए रूल के मुताबिक, कर्मचारी अपनी छुट्टिओं को कैश करा सकता है.

ALSO READ: नए संसद भवन का निर्माण अच्छी बात, यह एक अच्छी संसद है – गुलाम नबी आजाद

पहले 3 लाख तक की छुट्टिओं को कैश कराने पर कर्मचारियों को टैक्स नहीं देना पड़ता है. जिसे अब बढाकर 25 लाख कर दिया गया है. 25 लाख तक की कोई छुट्टिओं के बदले पैसे लेता है तो उसे इसके लिए टैक्स देने की जरूरत नहीं होगी.

National News : मंदिरों में हुआ ड्रेस कोड लागू- श्रद्धालुओं का कटी-फटी पेंट और छोटे कपड़े पहनकर आना वर्जित

Show More

Related Articles

Back to top button
Join Our Whatsapp Group