Love Jihad : दिल्ली पुलिस ने Shraddha Murder Case मामले में आफताब का नार्को टेस्ट की मांगी इजाजत
Shraddha Murder Case : दिल्ली पुलिस बाकी टुकड़ों और हथियार की तलाश में आरोपी आफताब के साथ महरौली के जंगलों में आज फिर जाएगी. आफताब का नार्को टेस्ट कराने की इजाजत लेने के लिए कोर्ट का रुख किया है.

Love Jihad In Delhi Shraddha Murder Case News in Hindi : उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी के महरौली में हुए श्रद्धा हत्याकांड की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने अब तक शव के 13 टुकड़े बरामद कर लिए हैं. माना जा रहा है कि ये महिला के शव के टुकड़े हैं. इन टुकड़ों को DNA जांच के लिए भेजा जाएगा.
दिल्ली पुलिस बाकी टुकड़ों और हथियार की तलाश में आरोपी आफताब के साथ महरौली के जंगलों में आज फिर जाएगी. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को तीन घंटों तक जंगल में उन जगहों की जांच की थी, जहां आफताब ने शव के टुकड़े फेंके थे.
ALSO READ
- Love Jihad In Delhi : जहां 35 टुकड़ों में थी श्रद्धा, वही दूसरी के साथ रंगरेलिया मना रहा था आफताब
- Love Jihad In Delhi : श्रद्धा की बॉडी के 10 टुकड़े बरामद, आफताब को लेकर जंगल में पहुंची दिल्ली पुलिस
- हैवान बना आशिक प्रेमिका के 35 टुकड़े किए, रोज रात 2 बजे निकलता था अलग-अलग जगहों पर फेंकने
बताया जा रहा है कि सबूत जुटाने के लिए दिल्ली पुलिस ने डेटिंग ऐप Bumble से भी संपर्क कर सकती है. Bumble के जरिए ही श्रद्धा की मुलाकात आफताब से हुई थी. इसके बाद दोनों लिव इन रिलेशन में रहने लगे थे. इसके अलावा दिल्ली पुलिस श्रद्धा वॉल्कर के दोस्त लक्ष्मण को पूछताछ करने के लिए बुलाएगी. लक्ष्मण ने ही श्रद्धा वॉल्कर के पिता से संपर्क कर उन्हें श्रद्धा से संपर्क न होने के बारे में जानकारी दी थी. इसके बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा हो पाया.
आफताब का नार्को टेस्ट करा सकती है दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने आफताब का नार्को टेस्ट कराने की इजाजत लेने के लिए कोर्ट का रुख किया है. कोर्ट के आदेश पर ही आफताब का नार्को टेस्ट कराया जाएगा. खास बात ये है कि नार्को टेस्ट को कोर्ट में सबूतों के तौर पर पेश नहीं किया जा सकता. लेकिन इससे दिल्ली पुलिस को और सबूत खोजने में काफी मदद मिल सकती है.
आफताब और श्रद्धा मई में दिल्ली के महरौली में एक फ्लैट में शिफ्ट हुए थे. इसके बाद दोनों के बीच 18 मई को झगड़ा हुआ. आफताब ने गला दबाकर श्रद्धा की हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव के 35 टुकड़े किए. आफताब ने शव के टुकड़ों को 300 लीटर के फ्रिज में रख दिया. वह शव के एक टुकड़े को फ्रिज से निकालकर देररात में जंगल में फेंकने के लिए जाता था. पुलिस के मुताबिक, श्रद्धा की मौत के बाद जब कोई दूसरी महिला आफताब के फ्लैट पर आती थी, तो वह शव के टुकड़ों को फ्रिज से निकालकर अलमारी में रख देता था, ताकि कोई फ्रिज खोले तो उसे शक न हो.
क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया
18 मई की रात को क्या क्या हुआ था, ये जानने के लिए आफताब के साथ दिल्ली पुलिस देर रात फ्लैट में पहुंची. यहां क्राइम सीन को रीक्रिएट किया गया. दिल्ली पुलिस क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए फ्लैट में एक पुतला लेकर पहुंची थी. आफताब ने फ्रिज और कमरे से खून साफ करने के लिए सल्फर हाईपोक्लोरिक एसिड का इस्तेमाल किया था. इसी वजह से खून के धब्बे नहीं मिले. इससे पहले मंगलवार को पुलिस को जंगल से शव के 13 टुकड़े मिले. इनमें से ज्यादातर हड्डियों में तब्दील हो चुके थे.
इससे पहले फॉरेंसिक टीम के दो एक्सपर्ट ने क्राइम सीन की जांच की थी. इस दौरान उन्हें हड्डियों के 7-8 टुकड़े मिले थे. इन्हें जांच एजेंसी को सौंप दिया गया था. अब दिल्ली पुलिस टुकड़ों की DNA जांच कराने की योजना बना रही है, ताकि यह पता चल सके कि ये टुकड़े श्रद्धा के शरीर के ही हैं. इसके लिए श्रद्धा के माता पिता के खून के सैंपल भी लिए जाएंगे.
पुलिस के मुताबिक, वे Bumble ऐप से भी संपर्क करने करेंगे, ताकि ये पता चल सके कि आफताब कितनी महिलाओं के साथ संपर्क में था. प्रोफाइल एनालिसिस के आधार पर पुलिस उन लोगों से भी संपर्क करेही, जिनके साथ वह संपर्क में था और उन्हें उसी फ्लैट पर बुलाया था, जहां उसने श्रद्धा की हत्या की थी. इतना ही नहीं आफताब श्रद्धा से पहले जिन लोगों के संपर्क में था, पुलिस उन्हें भी पूछताछ के लिए बुला सकती है.