Love Jihad : त्रिलोकपुरी में जून में मिला सिर और हाथ श्रद्धा के तो नहीं, DNA टेस्ट से होगी पुष्टि

shraddha walker murder case : पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में जून में कटा हुआ सिर और हाथ मिला था। सिर फ्रिज में रखे जाने के चलते जमा हुआ था। यह श्रद्धा के शव का टुकड़ा था या नहीं इसकी पुष्टि डीएनए टेस्ट से होगी।

Love Jihad In Delhi Shraddha Murder Case News in Hindi : उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. श्रद्धा वाकर हत्याकांड (shraddha walker murder case) मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस को अभी तक श्रद्धा का सिर नहीं मिला है। इस बीच जानकारी सामने आई है कि पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में जून में कटा हुआ सिर और हाथ मिला था। सिर फ्रिज में रखे जाने के चलते जमा हुआ था। यह श्रद्धा के शव का टुकड़ा था या नहीं इसकी पुष्टि डीएनए टेस्ट से होगी।

जून में पांडव नगर थाना क्षेत्र के रामलीला मैदान से मानव अंग बरामद किए गए थे। सिर और हाथ क्षत-विक्षत अवस्था में थे। पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि वे शरीर के अंग किसके थे। पूर्वी दिल्ली में मिले शरीर के अंग श्रद्धा वाकर हत्याकांड से जुड़े हैं या नहीं इसकी जांच के लिए डीएनए टेस्ट कराया जा रहा है। पुलिस ने सैंपल भेज दिया है। पुलिस को उम्मीद है कि इससे जुड़ी फोरेंसिक रिपोर्ट जल्द आएगी। इससे साफ हो जाएगा कि सिर और हाथ श्रद्धा के थे या नहीं।

झाड़ियों के पीछे फेंका था सिर

पुलिस सूत्रों के अनुसार रामलीला मैदान से बरामद हुए शरीर के अंग किसी एक व्यक्ति के थे। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हुआ था कि शरीर के अंगों को फ्रिज में रखा गया था और बाद में उन्हें झाड़ियों के पीछे फेंक दिया गया था। पांडव नगर थाना ने आगे की जांच के लिए मामला दक्षिणी दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है। दक्षिणी दिल्ली पुलिस श्रद्धा हत्याकांड की जांच कर रही है।

18 मई को हुई थी श्रद्धा की हत्या

गौरतलब है कि आफताब और श्रद्धा लिव इन में रहते थे। आफताब ने 18 मई को श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की थी। इसके बाद उसने आरी से काटकर श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े कर दिए थे। शव रखने के लिए आफताब ने 19 मई को 300 लीटर का फ्रिज खरीदा था। उसने शव के टुकड़ों को फ्रिज में रखा और उन्हें 16 दिन में दिल्ली के विभिन्न इलाकों में ठिकाने लगा दिया। श्रद्धा का सिर, मोबाइल फोन और आरी अभी तक बरामद नहीं हुआ है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Join Our Whatsapp Group