Love Jihad In Delhi : पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब बोला मरने के बाद मिलेगी जन्नत में हूरे
Love Jihad In Delhi : आफताब ने पालीग्राफ टेस्ट के दौरान चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आफताब ने कहा कि श्रद्धा की हत्या के आरोप में उसे फांसी भी हो जाए तो अफसोस नहीं होगा क्योंकि जन्नत में जाने पर उसे हूर मिलेगी।

- श्रद्धा हत्याकांड सोची समझी साजिश का नतीजा, पुलिस की जांच में खुलासा
- बाथरूम, किचन के अलावा बैडरूम से भी मिले खून के धब्बों के सैंपल
- 1 दिसंबर को होगा आफताब का नार्को टेस्ट, कोर्ट से मिली अनुमति
Love Jihad In Delhi : नई दिल्ली. आफताब मंगलवार को फिर से पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए रोहिणी FSL लाया गया। सोमवार को यहां उस पर हुए हमले के बाद लैब के बाहर BSF तैनात की गई है। हमले के 2 आरोपियों को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी पर जेल भेज दिया गया है।
लिव इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की नृशंस हत्या करने के लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने पालीग्राफ टेस्ट के दौरान चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पूछताछ में आफताब की कट्टर मानसिकता के बारे में भी पता चला है।
ALSO READ
- Love Jihad In Delhi : कोर्ट में आफताब ने कबूला, गुस्से में की थी श्रद्धा की हत्या
- Love Jihad In Sehore : मुस्लिम युवक ने हिंदू लड़की को डरा-धमकाकर किया रेप
- Love Jihad In Delhi : श्रद्धा की लाश को कैसे काटा जाये आफताब ने Google पर सर्च करके देखा था
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आफताब ने कहा कि श्रद्धा की हत्या के आरोप में उसे फांसी भी हो जाए तो अफसोस नहीं होगा क्योंकि जन्नत में जाने पर उसे हूर मिलेगी। वहीं उसने यह भी खुलासा किया है कि श्रद्धा से रिश्ते के दौरान 20 से ज्यादा हिंदू लड़कियों से उसके अफेयर रहे हैं।
हिंदू लड़कियों को बनाता था शिकार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आफताब ने खुलासा किया कि बंबल एप पर वह हिंदू लड़कियों को ढूंढकर अपना शिकार बनाता था। श्रद्धा की हत्या के बाद वह एक मनोविज्ञानी को अपने कमरे पर लाया था, वह भी हिंदू थी।
ALSO READ
- Love Jihad In Delhi : मार खाते-खाते आखिर मर ही गई श्रद्धा, देखें टीम लीडर से क्या बोलीं थी श्रद्धा
- Love Jihad : हिन्दू प्रेमिका की बोटी-बोटी कर नाले में बहाने वाला एक और आफताब
- Love Jihad : Shraddha Murder Case की जांच में अब तक क्या मिसिंग, 10 बिंदुओं में जानें
उसे उसने श्रद्धा की अंगूठी तोहफे में देकर शिकार बनाया था और अन्य कई हिंदू लड़कियों के संपर्क में भी रहा है। आफताब को श्रद्धा की हत्या करने का कोई दुख नहीं है। उसे श्रद्धा के शव के टुकड़े कर फेंकने का जरा भी अफसोस नहीं है।
पुलिस को लगातार कर रहा था गुमराह
गौरतलब है कि हत्यारा आफताब जब तक रिमांड पर था तो वह पुलिस को लगातार गुमराह कर रहा था और उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी। पूछताछ खत्म हो जाने पर वह चैन की नींद सोता था।
पुलिस के मुताबिक पालीग्राफ टेस्ट में आफताब ने कुछ ऐसे सच बताए हैं, जो बेहद चौंकाने वाले हैं। पुलिस अब आफताब का नार्को टेस्ट भी करना चाहती है। पुलिस को आफताब के घर से 5 चाकू बरामद किए गए थे।