Milk Price Hike: पहले ही दिन पड़ी महंगाई की मार, अमूल दूध हुआ दो रुपये महंगा
Amul Price Hike: लोगों पर एक बार फिर से महंगाई की मार पड़ी है. अमूल (Amul) ने गुजरात में अपनी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है. गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (GCMMF) ने शनिवार को पूरे राज्य में अमूल दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है.
Amul Milk Price Hike: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत में ही गुजरात के लोगों को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। गुजरात में अमूल दूध ने एक बार फिर से कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। इसके साथ ही अमूल ताजा, शक्ति, टी स्पेशल, काउ मिल्क, चा माजा, स्लिम एंड स्ट्रीम, ए टू काउज मिल्क, बफेलो मिल्क समेत ब्रांड्स के दाम अब दो रुपए बढ़ा दिए गए हैं।
ये नई कीमतें आज यानी शनिवार से लागू हैं। नई कीमतों के हिसाब से अमूल गोल्ड 64 रुपए, अमूल शक्ति 58 रुपए प्रति लीटर और अमूल ताजा 52 रुपए प्रति लीटर बिकेगा। इसके साथ ही भैंस के दूध के दाम में 4 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, अब 34 रुपए प्रति 500 एमएल के भाव से बिकेगा। गौरतलब है कि बीते छह महीने में यह दूसरी बार है जब अमूल ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इससे अब सबका बजट गड़बड़ाता नजर आ रहा है।
Also Read: जानिए आज 28 मार्च 2023 के Sariya Cement New Rate
बता दें कि अमूल ब्रैंड्स के दाम छह महीने में दूसरी बार बढ़े है। गुजरात से पहले पूरे देश में दूध की कीमतें दो रुपये तक बढ़ चुकी है। उधर, अमूल डेयरी ने दूध की खरीद में पशुपालकों को 20 रुपये प्रति किलो फैट की दर से मूल्य वृद्धि करने का फैसला किया। ऐसे में अब पशुपालकों को 800 रुपए से बढ़ाकर 820 रुपए प्रति किलो वसा का भुगतान किया जाएगा। साथ ही दूध भरने वाले सदस्यों को दुर्घटना बीमा देने की भी घोषणा की।
गुजरात में अमूल दूध के दाम में बढ़ाने के बाद कंपनी ने बयान जारी किया है। उनका कहना है कि पिछले कुछ महीनों में दूध के उत्पादन और लागत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते कुछ महीनों में जानवरों के चारे की कीमतों में 13 से 14 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। इसके बाद किसानों की लागत मूल्य में तेजी से इजाफा हुआ है। अब राज्य में कंपनी ने दूध की कीमतों में इजाफे का फैसला किया है।
पहले भी बढ़े थे दाम
गौरतलब है कि गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड अमूल ब्रांड के नाम के साथ डेयरी के प्रोडक्ट बेचता है. साल 2022 में मदर डेयरी ने इससे पहले अगस्त में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था. इससे पहले मार्च 2022 में कीमतों में इजाफा हुआ था, फिर 15 अक्टूबर को भी दूध के दाम बढ़ाए गए थे. और अब आज यानी 3 फरवरी 2023 को एक बार फिर दूध की कीमतों ने आम आदमी को झटका दिया है. पिछले 1 साल में ‘8 रुपए’ दाम बढ़े हैं.
- फरवरी 2022: अमूल गोल्ड 58 रुपए लीटर
- फरवरी 2023: अमूल गोल्ड 66 रुपए लीटर
2023 में गुजरात में पहली बढ़ोतरी
पिछले छह महीनों में GCMMF ने पूरे भारत में अमूल दूध के विभिन्न ब्रांडों की कीमतों में दो बार बढ़ोतरी की है, लेकिन गुजरात में रेट नहीं बढ़ा था. राज्य में विधानसभा चुनावों से पहले अमूल ने अक्टूबर 2022 में कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी और फिर गुजरात को छोड़कर सभी बाजारों में फरवरी 2023 में दूध की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी.
क्यों महंगा हुआ दूध?
दूध की कीमतें बढ़ने की पीछे की वजह पशुओं के चारे का महंगा होना है. अमूल के अनुसार, पिछले एक साल में पशुओं के चारे पर 13 से 14 फीसदी का खर्च बढ़ा है. इसकी वजह के किसानों के लिए दूध उत्पादन महंगा हो गया है. इस वजह से दूध की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया गया है.
पिछसे साल अगस्त में भी कंपनी ने गुजरात समेत पूरे भारत दूध की कीमतें बढ़ाई थीं. वहीं मार्च 2022 में भी अमूल ने कीमतों में इजाफा किया था.
एक दिन में इतना दूध बेचता है अमूल
Amul का दूध मुख्य रूप से गुजरात के अलावा दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल और मुंबई के मार्केट में सप्लाई होता है. एक दिन में कंपनी 150 लाख लीटर दूध बेच बेचती है.