National News : देश में कोरोना के 552 नए मामले आए, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 6,591 हुई

National News : भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 552 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,49,87,891 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,104 से घटकर 6,591 रह गई है।

Latest National News : उज्जवल प्रदेश, नईदिल्ली . देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिला है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 600 से कम मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के कुल 552 नए मरीज मिले हैं। जबकि सक्रिय मामले 7,104 से घटकर 6,591 रह गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को यह जानकारी दी।

पिछले 24 घंटे में 6 संक्रमितों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान 6 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,31,849 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है और राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.80 प्रतिशत दर्ज की गई है।

कितने लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन?

इसके अलावा देश में अभी तक 220.66 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन भी लग चुकी है। 102.74 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है, जबकि 95.19 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक लग चुकी है। इसके अलावा 22.72 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज भी लग चुकी है।

केंद्र सरकार रख रही निगरानी

आपको बता दें, पिछले कुछ दिनों से दिल्ली, महाराष्ट्र और केरल में सबसे अधिक मामले सामने आ रहे थे। जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया था और कोरोना की गंभीरता को बढ़ता हुए देख देश के सभी कोविड अस्पतालों में मॉक ड्रिल भी किया गया था। हालांकि, एक बार फिर मामलों में आई कमी को देखकर लोगों ने राहत की सांस ली है।

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी 6,591 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 फीसदी है। वहीं, देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है. भारत में अभी तक कुल 4,44,49,451 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 फीसदी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,01,276 खुराक लगाई जा चुकी हैं. गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.

Show More

Related Articles

Back to top button