National News : CCTV के नए वीडियो में भागते दिखा घायल उमेश पाल, असद ने बरसाई गोलियां तो गुड्डू ने फेंका बम

National News : उमेश पाल हत्याकांड : पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शाइस्ता फरार हो गई है. उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. वहीं, हत्याकांड से जुड़े अन्य अपराधियों पर पांच लाख का इनाम घोषित किया गया है.

Latest National News : उज्जवल प्रदेश,लखनऊ. उमेश पाल हत्याकांड में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस हत्याकांड से जुड़ा एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में दिख रहा है कि अतीक का बेटा असद उमेश पर गोली चला रहा है. वहीं, गुड्डू मुस्लिम बम मार रहा है. बताया जा रहा है कि जख्मी होने के बाद भी उमेश पाल भागता रहा. वहीं, बदमाश अंधाधुंध उसपर गोलियां बरसाते रहे.उमेश पाल की हत्या बीते 24 फरवरी को हुई थी.

उत्तर प्रदेश और एसटीएफ की टीम अतीक के बेटे असद और उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में जुटी हुई है. उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने पति की मौत के बाद स्थानीय थाने में हत्या का केस दर्ज कराया है. जया पाल ने इस हत्याकांड में शाइस्ता परवीन को मुख्य आरोपी बनाया है. वहीं, प्राथमिकी में अतीक के भाई और अन्य बदमाशों के नाम भी दर्ज हैं.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शाइस्ता फरार हो गई है. उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. वहीं, हत्याकांड से जुड़े अन्य अपराधियों पर पांच लाख का इनाम घोषित किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, शाइस्ता ने हर अपराधियों को एक-एक लाख रुपये दिए थे. साथ ही उन्हें मोबाइल और सिम भी प्रदान किए गए थे. हर अपराधी को तीन मोबाइल दिए गए थे. हत्याकांड के बाद से सभी अपराधियों का मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहा है.

बदमाशों ने उमेश पाल की कर दी थी हत्या

बसपा नेता राजू पाल की हत्या में उमेश पाल मुख्य गवाह था. इस केस को लड़ते-लड़ते उसका भी अपहरण हो गया था. इसी अपहरण केस की सुनवाई को लेकर उस दिन स्थानीय कोर्ट में गया था. वह वापस लौट ही रहा था कि बदमाशों ने उसपर गोलियां बरसा दीं. इस दौरान उमेश और उसके दो सुरक्षागार्डों की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मर्डर केस को लेकर आशंका जताई थी कि अपराधी नेपाल भाग गए हैं और वहीं कहीं छिपे हैं. एसटीएफ और सुरक्षा एजेेंसियां नेपाल में अतीक के ठिकानों पर नजर बनाए हुई है.

उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस हत्याकांड से जुड़े दो अपराधियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. वहीं, अतीक के कुछ करीबियों के घर पर बुलडोजर भी चलाया गया है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कहा है कि एक भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अतीक अहमद का खास गुर्गा गुड्डू रायफल कौशांबी से पकड़ा गया

बहुचर्चित उमेश पाल हत्‍याकांड की जांच कर रही यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार देर रात पुलिस ने कौशांबी के नेवारी गांव में दबिश देकर अतीक अहमद गैंग के गुर्गे महमूद उर्फ गुड्डू रायफल को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि उमेश पाल की हत्‍या के बाद तीन संदिग्‍ध लोग उसके यहां ठहरे थे। एसटीएफ ने उन तीनों को भी हिरासत में ले लिया है। गुड्डू रायफल का अतीक के यहां आना जाना था। उसके खिलाफ करीब 12 साल पहले गैस एजेंसी में लूटपाट, मूर्ति चोरी और जानलेवा हमले करने के केस दर्ज हुए थे।

बताया जा रहा है कि उमेश पाल की हत्‍या के बाद तीन लोग चारपहिया वाहन से नेवारी गांव आए थे और गुड्डू रायफल के यहां ठहरे थे। एसटीएफ को उसके बारे में सुराग लगा और मंगलवार देर रात उसे हिरासत में ले लिया गया। कहा जा रहा है कि गुड्डू रायफल के यहां जो तीन संदिग्‍ध ठहरे थे, वे एसटीएफ टीम को देखकर जंगल में छिप गए थे। गौरतलब है कि एसटीएफ टीम पांच राज्‍यों में लगातार दबिश दे रही है।

सिर्फ 2 शूटर मारे गए, बाकियों का सुराग नहीं

कुछ दिन पहले प्रयागराज में दो शूटरों को मार गिराया गया था। इसके अलावा अतीक गैंग के कई गुर्गें गिरफ्तार भी किए गए हैं। बताया जा रहा है कि अतीक अहमद का तीसरा बेटा असद बहराइच के रास्‍ते नेपाल भाग गया है। कुछ मीडिया रिपोर्टों में यह भी दावा किया गया है कि असद गुजरात के किसी सेफ हाउस में मौजूद है। इसी तरह बमबाम गुड्डू मुस्लिम के पश्चिमी यूपी में छिपे होने की बात आई है। दावा तो यह भी किया जा रहा है कि एसटीएफ को उसकी लोकेशन बरेली में मिली है।

Related Articles

Back to top button