National News : केंद्रीय कर्मचारियों आज मिलेगी खुशखबरी! महंगाई भत्ते पर बड़ा ऐलान संभव
National News : पीएम मोदी की केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

Latest National News : उज्जवल प्रदेश,नईदिल्ली. देश के केंद्रीय कर्मचारियों को आज होने वाली कैबिनेट बैठक में सरकार बड़ी खुशखबरी दे सकती है. पीएम मोदी की केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है. केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का मुद्दा लंबे समय से चर्चा में रहा है. इस कैबिनेट बैठक में कई बड़े और अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है. इसके साथ ही कोरोना मामलों को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है क्योंकि कुछ दिनों से इस बीमारी ने कहर बरपाना शुरु कर दिया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए इस कैबिनेट बैठक में राज्य की विकास योजनाओं को लेकर भी कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. बता दें कि केंद्रीय केबिनेट की बैठक आज शाम के 6 बजे होनी है. जिसमें सरकार कई फैसलों को मंजूरी दे सकती है.
आज हो सकता है फैसला
देश के केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike) में 7 वें वेतन आयोग के तहत बढ़ोतरी को लेकर आज होने वाली कैबिनेट मीटिंग में फैसला हो सकता है. केंद्रीय कर्मचारियों को 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 42 प्रतिशत महंगाई भत्ते के भुगतान को मंजूरी मिल सकती है. दरअसल, बीते कुछ समय से केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ने की चर्चाएं लगातार हो रही थीं. आज को होने वाली स्पेशल कैबिनेट मीटिंग में केंद्रीय कर्मचारियों को लेकर बड़ा ऐलान होने की संभावना है.
इतने फीसदी बढ़ जाएगा डीए
सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए इस साल महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है. और सरकार इसकी घोषणा आज होने वाली कैबिनेट मीटिंग में कर सकती है. इसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 38 फीसदी से बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगा. हालांकि सरकार की तरफ से अभी इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.